टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के साथ संघर्ष से पहले ही कुछ लोग नेतन्याहू के बेटे की शादी का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इजरायली बंधक अभी गाजा में हैं। ऐसे में नेतन्याहू परिवार को जश्न नहीं मनाना चाहिए। हालांकि इसे दरकिनार कर नेतन्याहू परिवार शादी की तैयारी कर रहा था लेकिन इसी दौरान ईरान के साथ लड़ाई शुरू होने से पूरे इजरायल में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। इसके बाद नेतन्याहू ने शादी टालने का फैसला लिया।
नेतन्याहू के बेटे की शादी पर विवाद
इजरायल में अवनेर नेतन्याहू की शादी बीते कई महीनों से चर्चा और विवाद में रही है। अनवेर बीते साल ही अपनी प्रेमिका से शादी करने वाले थे। नंवबर में दोनों की शादी तकरीबन तय थी। उस वक्त उनके पिता इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर के पास तक एक ड्रोन पहुंच गया था। इससे नेतन्याहू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए और शादी टल गई।इस साल जब अनवेर की शादी की चर्चा शुरू हुई तो कई संगठन सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार पर आरोप लगाया कि वे जश्न मना रहे हैं, जबकि इजरायली बंधक गाजा में हमास की कैद मे हैं। कुछ संगठनों ने चेतावनी दी थी कि वे तेल अवीव के किबुत्ज याकुम में अपस्केल फार्म इवेंट हॉल के बार प्रदर्शन करेंगे। इसी स्थान पर अनवेर की शादी होनी थी।इजरायली पुलिस ने अनवेर की शादी के आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे की अवरोधक और कांटेदार तार की बाड़ लगा दी थी। पुलिस ने ऐलान किया था कि आयोजन स्थल के 1.5 किलोमीटर के दायरे में हवाई क्षेत्र को पुलिस हेलीकॉप्टरों को छोड़कर किसी को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि अब ऐन समय तक शादी को टालने का फैसला लिया गया है।