बेंजामिन नेतन्याहू के घर तक पहुंचा ईरान के मिसाइल हमलों का 'असर', टालनी पड़ी बेटे की शादी

Curated byरिजवान|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

इजरायल और ईरान के बीच सोमवार को लड़ाई चौथे दिन यानी सोमवार में एंट्री कर गई है। रविवार को दोनों ओर से हमले हुए हैं, इससे इस संघर्ष के और तेज होने का अंदेशा है।

Israel  News
इजरायल के पीएम नेतन्याहू अपनी पत्नी और बेटों के साथ।
तेल अवीव: ईरान के साथ चल रही लड़ाई का असर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर भी हुआ है। बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी ईरान के मिसाइल हमलों को देखते हुए टाल दी गई है। बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी सोमवार को उनकी पार्टनर एमिट यार्डेनी से होनी थी। शादी से चार दिन पहले शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया, जिसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागना शुरू कर दिया। ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में लोगों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी है। इसे देखते हुए शादी को टाल दिया गया है।

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के साथ संघर्ष से पहले ही कुछ लोग नेतन्याहू के बेटे की शादी का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इजरायली बंधक अभी गाजा में हैं। ऐसे में नेतन्याहू परिवार को जश्न नहीं मनाना चाहिए। हालांकि इसे दरकिनार कर नेतन्याहू परिवार शादी की तैयारी कर रहा था लेकिन इसी दौरान ईरान के साथ लड़ाई शुरू होने से पूरे इजरायल में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। इसके बाद नेतन्याहू ने शादी टालने का फैसला लिया।

नेतन्याहू के बेटे की शादी पर विवाद

इजरायल में अवनेर नेतन्याहू की शादी बीते कई महीनों से चर्चा और विवाद में रही है। अनवेर बीते साल ही अपनी प्रेमिका से शादी करने वाले थे। नंवबर में दोनों की शादी तकरीबन तय थी। उस वक्त उनके पिता इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर के पास तक एक ड्रोन पहुंच गया था। इससे नेतन्याहू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए और शादी टल गई।
इस साल जब अनवेर की शादी की चर्चा शुरू हुई तो कई संगठन सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार पर आरोप लगाया कि वे जश्न मना रहे हैं, जबकि इजरायली बंधक गाजा में हमास की कैद मे हैं। कुछ संगठनों ने चेतावनी दी थी कि वे तेल अवीव के किबुत्ज याकुम में अपस्केल फार्म इवेंट हॉल के बार प्रदर्शन करेंगे। इसी स्थान पर अनवेर की शादी होनी थी।

इजरायली पुलिस ने अनवेर की शादी के आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे की अवरोधक और कांटेदार तार की बाड़ लगा दी थी। पुलिस ने ऐलान किया था कि आयोजन स्थल के 1.5 किलोमीटर के दायरे में हवाई क्षेत्र को पुलिस हेलीकॉप्टरों को छोड़कर किसी को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि अब ऐन समय तक शादी को टालने का फैसला लिया गया है।
रिजवान

लेखक के बारे मेंरिजवानरिज़वान, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं। उन्‍होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई की है। अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरुआत की। इसके बाद वन इंडिया, राजस्थान पत्रिका में काम किया। फिलहाल नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में इंटरनेशनल डेस्‍क पर काम कर रहे हैं। राजनीति और मनोरंजन की खबरों में भी रूचि रखते हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में काम का अनुभव करीब 8 साल है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »