खामेनेई अब भी निशाने पर, ट्रंप ने नहीं लगाई इजरायली प्लान पर रोक... नेतन्याहू का ऐलान, ईरान में खलबली

Curated byप्रियेश मिश्र|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस रिपोर्ट का खंडन किया कि अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारने की योजना को वीटो कर दिया है। उन्होंने ऐसी रिपोर्ट्स को झूठा बताया और कहा कि मैं इसमें नहीं पड़ने वाला।

Israeli plan to kill Khamenei
खामेनेई को मारने का इजरायल का प्लान
तेल अवीव: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू में उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारने के प्लान पर वीटो कर दिया है। फॉक्स न्यूज पर लाइव साक्षात्कार के दौरान रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "ऐसी कई झूठी रिपोर्ट हैं जो कभी हुई ही नहीं - मैं इसमें नहीं पड़ने वाला।" राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हनेगबी ने भी रिपोर्ट का खंडन किया और इसे "उच्चतम स्तर की फर्जी खबर" बताया। इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो अनाम अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा था कि ट्रंप ने इजरायल के खामेनेई को मारने की योजना पर रोक लगा दी है।

पहले क्या किया गया था दावा


रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इजरायली सेना ने ईरान के खिलाफ अपने बढ़ते सैन्य अभियान के तहत खामेनेई को मारने का एक रास्ता खोज लिया था, लेकिन ट्रंप ने हस्तक्षेप किया। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “क्या ईरानियों ने अभी तक किसी अमेरिकी को मारा है? नहीं। जब तक वे ऐसा नहीं करते, हम राजनीतिक नेतृत्व पर हमला करने की बात भी नहीं कर रहे हैं।”

नेतन्याहू के संपर्क में हैं ट्रंप


ट्रंप लगातार चल रहे हमलों के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संपर्क में रहे हैं। फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, नेतन्याहू ने जवाब दिया, "ऐसी बहुत सी झूठी रिपोर्ट हैं जो कभी हुई ही नहीं, और मैं उसमें नहीं पड़ने वाला। लेकिन मैं आपको बता सकता हूं, मुझे लगता है कि हमें जो करना चाहिए, हम वही करेंगे जो हमें करना चाहिए। और मुझे लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका जानता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए क्या अच्छा है।"

इजरायल के निशाने पर खामेनेई


इससे पहले, एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि खामेनेई को निशाना बनाना "सीमा से बाहर नहीं है" और संकेत दिया कि इजरायल केवल परमाणु स्थलों पर ध्यान केंद्रित करने से हटकर ईरान के नेतृत्व पर हमला करने की ओर बढ़ रहा है। इज़रायल ने हाल के महीनों में 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत नौ परमाणु वैज्ञानिकों और कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों की हत्या की जिम्मेदारी पहले ही ले ली है। इस तरह के एक हमले ने कथित तौर पर ईरान की नतांज़ संवर्धन सुविधा में संरचनात्मक पतन का कारण बना।
प्रियेश मिश्र

लेखक के बारे मेंप्रियेश मिश्रनवभारत टाइम्स डिजिटल में डिजिटल कंटेंट राइटर। पत्रकारिता में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 5 साल का सफर जो इंदौर से शुरू होकर एनसीआर तक पहुंचा है पर दिल गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में बसता है। देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय राजनीति/कूटनीति और रक्षा क्षेत्र में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »