क्या खबर सुना दी रेलवे ने…1 जुलाई से बढ़ गया ट्रेन का किराया, 1000 किमी तक एसी सफर में देंगे 20रु ज्यादा

Authored byसपना सिंह |नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

भारतीय रेलवे कई सालों बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेनों के किराए में थोड़ी बढ़ोतरी करने जा रहा है। ये मामूली बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। इससे पहले इसी महीने रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया था कि अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड का वेरिफाइड होना जरूरी होगा।

indan railway set to increase train fares from july know the details if you are traveling from here
हमारे लिए सबसे सस्ती टिकट किसकी पड़ती है? लंबे सफर के लिए यकीनन ट्रेन की, क्योंकि यही वो साधन है, जिससे हर वर्ग का इंसान आराम से सफर कर सकता है। अपनी सहूलियत के हिसाब से आप तत्काल ट्रेन टिकट भी करवा सकते हैं और विंडो टिकट भी ले सकते हैं। लेकिन शायद अब ये टिकट आपको मुंह मसोसकर लेनी पड़ेगी, क्योंकि जेब से आपको एक्स्ट्रा पैसे निकालने पड़ेंगे।

बता दें, भारतीय रेलवे कई सालों बाद पहली बार ट्रेनों का किराया बढ़ाने जा रहा है। ये मामूली सी बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू कर दी जाएगी। TOI के अनुसार, नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया जाएगा। वहीं AC क्लास के लिए ये बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। अगर आप जुलाई से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है नया नियम।

बेहद मामूली बढ़ाया है किराया

बेहद मामूली बढ़ाया है किराया

रेलवे अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि नया किराया यात्रियों की जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगा। रोजाना आने-जाने वालों के लिए राहत की बात ये है, लोकल ट्रेनों (सबअर्बन ट्रेनों) का किराया और मंथली सीजन टिकट (MST) की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी।

सभी ट्रेनों के लिए किराए में होगी बढ़ोतरी?

सभी ट्रेनों के लिए किराए में होगी बढ़ोतरी?

इसके अलावा, जो यात्री ऑर्डिनरी सेकेंड क्लास में 500 किलोमीटर तक का सफर करते हैं, उनके किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन अगर सफर 500 किलोमीटर से ज्यादा का है, तो किराया सिर्फ आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। जैसे अगर कोई 600 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसका किराया सिर्फ 50 पैसे बढ़ेगा, जो बहुत मामूली है।

1 जुलाई से आधार कार्ड जरूरी

1 जुलाई से आधार कार्ड जरूरी

वहीं भारतीय रेलवे ने कुछ दिन पहले एक और नियम की भी घोषणा की थी। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस फैसले से तत्काल टिकट की सुविधा आम जनता तक सही तरीके से पहुंचेगी और एजेंटों द्वारा इसके दुरुपयोग को भी रोका जा सकेगा।

ओटीपी होगा जरूरी

ओटीपी होगा जरूरी

रेलवे का कहना है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो IRCTC की वेबसाइट या ऐप से आधार से जुड़कर टिकट बुक करेंगे। यानी टिकट बुकिंग के लिए आपका आधार कार्ड पहले से लिंक और वेरीफाइड होना चाहिए। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करते समय एक नया स्टेप और जोड़ा जाएगा, जिसमें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे डालना जरूरी होगा। तभी आपकी बुकिंग पूरी हो पाएगी।

तत्काल टिकट कैसे करें बुक

तत्काल टिकट कैसे करें बुक
  • IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलें - www.irctc.co.in
  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • यात्रा की जानकारी भरें - From, To, Date, Class
  • कोटे में "Tatkal" ऑप्शन चुनें
  • ट्रेन और सीट/कोच सेलेक्ट करें
  • पैसेंजर डिटेल्स भरें
  • आधार OTP वेरिफिकेशन करें (15 जुलाई 2025 से अनिवार्य हो चुका है)
  • पेमेंट मोड चुनकर टिकट का भुगतान करें
  • टिकट कन्फर्म होने पर डाउनलोड करें या SMS देखें

सपना सिंह

लेखक के बारे मेंसपना सिंह सपना सिंह को मीडिया इंडस्ट्री में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। इनको न केवल डिजिटल में बल्कि प्रिंट मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। सपना ने हेल्थ, ब्यूटी जैसे विषयों पर कई वर्षों तक लिखा है, लेकिन मौजूदा समय में ये NBT ट्रेवल सेक्शन को लीड कर रही हैं। उन्हें घूमना बड़ा पसंद है, पहाड़ों पर चढ़ना, कैंपिंग-हाइकिंग करना, हर वीकेंड रेस्तरां एक्सप्लोर करना उनकी हॉबी में आता है। यही कारण है उन्होंने पछले 3 सालों से ट्रेवलिंग को अपना एक शौक बना लिया है। अब वो अपने अनुभव और दुनियाभर की खूबसूरत जगहों को अपनी लिखावट के जरिए लोगों तक पहुंचाती हैं। उनका कहना है ‘घूमना ही जिंदगी का नाम है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Travelकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »