IRCTC New Train Ticket Booking App Launch: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 'RailOne' नामक एक सुपर ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे यात्री रिजर्वेशन, जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
RailOne New App Launch: रेलवे ने एक ऑल इन वन सुपर ऐप RailOne को लॉन्च कर दिया है। रेलवे का यह ऐप अब प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह एक ऑल इन वन ऐप है जिसकी मदद से आप एक दो नहीं बल्कि पूरे 9 काम कर पाएंगे। इस ऐप की मदद से रिजर्वेशन, जनरल टिकट बुकिंग से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग तक हो सकेगी। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप रेलवे का मंथली या सीजन पास भी बनवा पाएंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं कि आप इस ऐप को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही जानेंगे कि इस ऐप के 9 बड़े फायदे क्या हैं।
ऐसे करें इंस्टॉल और लॉगइन
RailOne नाम की इस ऐप को आप एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से और iOS यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर पाएंंगे। डाउनलोड करने के बाद ऐप में लॉगइन करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। आप इस ऐप पर एक नए यूजर की तरह लॉगइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC अकाउंट को लिंक करके भी इस ऐप पर अपना अकाउंट बना पाएंगे। इसके अलावा इस नए ऐप पर UTS अकाउंट के जरिए भी खुद को रजिस्टर किया जा सकता है।
टिकट रिजर्वेशन
इस ऐप की मदद से आप टिकट रिजर्वेशन करवा पाएंगे। इसका ऑप्शन आपको ऐप पर सबसे पहले मिल जाएगा। इस पर टैप करके और दिए गए निर्देशों को फॉलो करके आप आसानी से यहां टिकट रिजर्वेशन करवा पाएंगे।
अनरिजर्व टिकट बुकिंग
इस ऐप की मदद से आप अनरिजर्व टिकट बुकिंग भी करवा पाएंगे। कहने का मतलब है कि इस तरह के कामों के लिए आपको रेलवे काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। यह ऑप्शन भी आपको ऐप में सबसे ऊपर ही जर्नी प्लैनर में दिख जाएगा।
प्लेटफॉर्म टिकट
इस ऐप की मदद से आप प्लेटफॉर्म टिकट तक बुक कर पाएंगे। इससे उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी जो अपने किसी जानकार को स्टेशन पर छोड़ने या रिसीव करने जाते हैं। ऊपर बताई दोनो सर्विसेज के साथ आप इसे जर्नी प्लानर सेक्शन में ही पाएंगे।
मंथली पास
इस ऑल इन वन ऐप की मदद से आप रेलवे का मंथली या सीजन पास भी आसानी से बनवा पाएंगे। इससे लोगों को रेलवे काउंटर पर जाने से राहत मिलेगी।
रियल टाइम ट्रैकिंग
इस ऐप की मदद से ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकेगा। अभी तक लोग इस काम के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स पर निर्भर रहते थे। रेलवे ने खुद इस फीचर को ऐप में शामिल करके कई यात्रियों की जिंदगी को आसान बना दिया है। यह ऑप्शन आपको ऐप में मोर ऑफरिंग सेक्शन में नारंगी रंग से दिख जाएगा।
पीएनआर स्टेटस चेक
इस ऐप की मदद से आप अपना PNR स्टेटस चेक कर पाएंगे।
फूड आर्डर
इस ऐप में यात्रियों के लिए खाना ऑर्डर कर पाना भी संभव होगा। यह ऑप्शन भी मोर ऑफरिंग सेक्शन में मिल जाएगा।
शिकायत के लिए रेल मदद
इस ऐप पर किसी तरह की शिकायत करने के लिए रेल मदद नाम का फीचर भी मिलेगा। इस फीचर की खासियत यह है कि इसने रेलवे से जुड़ी किसी भी सर्विस की शिकायत करने के प्रोसेस को बहुत ही आसान बना दिया है। इसमें आप शिकायत वीडियो, ऑडियो और फोटो के जरिए कर पाएंगे और शिकायत के बारे में बोल कर भी जानकारी दे पाएंंगे।
रिफंड फाइल करना
इस ऐप के जरिए आप किसी भी रिफंड के लिए अनुरोध फाइल कर सकेंगे। हम जल्द आपके लिए इस ऐप के हर एक फीचर की गहराई से पड़ताल कर पेश होंगे।
लेखक के बारे मेंभव्य भारद्वाजभव्य भारद्वाज पिछले 11 साल से टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें कवर कर रहे हैं और टेक से जुड़े हर छोटे-बड़े विषय पर पकड़ रखते हैं। यह अलग-अलग वेबसाइट्स और न्यूज ऐप्लिकेशन के लिए टेक्नोलॉजी बीट कवर करते रहे हैं। गैजेट्स रिव्यू, टिप्स एंड ट्रिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी और नई डिवाइसेज के लॉन्च इवेंट कवर करने का अनुभव रखते हैं। खाली समय में बागवानी, फिल्में/वेब सीरीज और किताबें पढ़ने का शौक है।... और पढ़ें
Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर