कानपुर में डीएम-CMO के बीच तकरार में पॉलिटिक्‍स शुरू, पक्ष-विपक्ष में उतरे नेता, सीएम योगी को लिखे लेटर

Contributed byसुमित शर्माEdited byआलोक भदौरिया|Lipi
Subscribe

कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच चल रही तकरार अब राजनीतिक रंग ले चुकी है। यह मामला अब सिर्फ प्रशासनिक नहीं रहा, बल्कि सत्ता पक्ष के नेताओं की भी इसमें एंट्री हो चुकी है। विवाद की चर्चा कानपुर से लेकर लखनऊ तक हो रही है।

kanpur DM CMO
कानपुर में डीएम-CMO के बीच तकरार में राजनेताओं की एंट्री
सुमित शर्मा, कानपुर: कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच भीषण तकरार चल रही है। इसका राजनीतिक करण भी हो गया है। सीएमओ को हटाने के लिए डीएम की संस्तुति के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष समेत तीन जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ के बचाव में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखे हैं। इसके साथ ही दो राजनेताओं ने सीएमओ के भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।

कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ विवाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ ही गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी के पक्ष में लामबंद नजर आए। उन्होंने डिप्टी सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने सीएमओ के कार्यों और व्यवहार की सराहना की है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम से सीएमओ को शहर में बनाए रखने की अपील की है।

अलग-अलग बंटे विधायक

वहीं, बिठूर विधानसभा सीट से विधायक अभिजीत सिंह सांगा और किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी ने सीएमओ पर मनमानी और धनउगाही का आरोप लगाया है। जांच कराने और दोषी पाए जाने उन्हें कानपुर से स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है। विधायक अभिजीत सिंह सांगा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सीएमओ के कथित वीडियो का उल्लेख किया है। जिसमें डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी।

राजनीतिक लामबंदी

डीएम और सीएमओ के बीच चल रही तकरार के बीच राजनीतिक लामबंदी की चर्चा कानपुर से लखनऊ तक हो रही है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। सबसे ज्यादा मजे की बात है कि राजनेताओं के पत्र भी वायरल हो रहे हैं। चर्चा इस बात की भी है कि सरकार में किसी बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति ने इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर सीएमओ के समर्थन में पत्र लिखने को कहा है।
आलोक भदौरिया

लेखक के बारे मेंआलोक भदौरियाआलोक भदौरिया असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर हैं। 2008 से टाइम्‍स ग्रुप के सदस्य रहे हैं। पहले नवभारत टाइम्‍स प्रिंट दिल्‍ली में अब एनबीटी ऑन लाइन के साथ लखनऊ में।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »