नेतन्‍याहू तुरंत हमला बंद करो... फोन पर इजरायली पीएम के ऊपर गुस्‍से में लाल हो गए थे ट्रंप, ईरान संग सीजफायर के पीछे की कहानी

Curated byविवेक सिंह|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसी बीच इजरायली वायु सेना ईरानी क्षेत्र में घुस गई थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और इजरायली पीएम के बीच फोन पर बात हुई थी।

Donald Trump Israel Iran News
डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर भड़क गए थे ट्रंप (फोटो- एपी)

यरुशलम:
23 जून की सुबह इजरायली लड़ाकू विमान ईरान के हवाई क्षेत्र में घुस चुके थे और ईरानी लक्ष्यों पर कुछ मिनटों में ही हमला करने वाले थे, उसी समय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक फोन आया। यह फोन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का था और इस बार ये दोस्ताना नहीं था। डोनाल्ड ट्रंप गुस्से में लाल थे और उन्होंने लगभग आदेश देती हुई आवाज में हमला रोकने को कहा। इस बातचीत की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यरुशलम पोस्ट को बताया कि कॉल के दौरान नेतन्याहू लगभग चुप ही रहे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद ही सख्त लहजे में अपनी बात रखी।

नेतन्याहू पर गुस्से में थे ट्रंप

यरुशलम पोस्ट ने सूत्र के हवाले से बताया कि यह बातचीत डोनाल्ड ट्रंप के इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद हुई थी। सूत्र ने कहा कि नेतन्याहू और ट्रंप के बीच यह एक कठिन बातचीत थी। ट्रंप ने घोषणा के बाद भी इजरायली हमले को व्यक्तिगत अपमान के रूप में देखा और साफ किया कि कोई भी- यानी कोई भी- इसे कमतर नहीं आंकेगा। ट्रंप का सख्त रवैया देखते हुए आखिरकार इजरायली वायु सेना के पायलटों को हमला रोकने का आदेश दिया गया।

ईरान को भी भेजा सख्त संदेश

समझौते के तहत इजरायल ने तेहरान के पास एक रेडार स्टेशन पर हमला किया, जो मूल रूप से प्लान किए गए टारगेट से बहुत दूर था। इजरायल ही नहीं, अमेरिका ने कतर के माध्यम से ईरान को भी सख्त संदेश भेजा था, जिसमें तुरंत हमला रोकने को कहा गया। ईरान को साफ कहा गया, 'कोई बेवकूफी नहीं, कोई और हमला नहीं।'
Israel Attack On Iran: फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर इजरायल का बड़ा हमला, ईरान की 20 साल की मेहनत राख


पोस्ट ने एक इजरायली सूत्र के हवाले से बताया है कि अमेरिका के साथ एक तंत्र और प्रोटोकॉल स्थापित करने के प्रयास चल रहे हैं, ताकि ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के फिर से शुरू किए जाने पर नजर रखी जा सके और यह निर्धारित किया जा सके कि अमेरिका और इजरायल ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए कैसे काम करेंगे। ईरान ने पिछले दो सप्ताह में बार-बार कहा है कि अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है, जब इजरायल अपने हमले बंद कर दे।
विवेक सिंह

लेखक के बारे मेंविवेक सिंहउत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद से ताल्लुक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद अमर उजाला डिजिटल के साथ करियर की शुरुआत की. अमर उजाला के बाद न्यूज 18 यूपी/उत्तराखंड, आवाज न्यूज वीडियो एप, वन इंडिया और एबीपी न्यूज डिजिटल में काम किया. वर्तमान में नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में इंटरनेशनल डेस्क पर कार्यरत हूं. देश की राजनीति पर भी लिखने में रुचि है.... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Worldकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »