प्रेमानंद जी से जानें, घर में छिपकली दिखे तो क्या करें?

Jun 30, 2025

By: Swati Kumari

छिपकली

अक्सर हमारे घरों में छिपकली दिख जाती है। कभी दीवार पर रेंगती है, तो कभी अचानक सामने आ जाती है। कई लोग इसे देखकर डर जाते हैं या घबराहट में इसे मारने की कोशिश करते हैं।

Source:freepik

छिपकली आने के संकेत

कुछ लोग इसे अशुभ भी मानते हैं और सोचते हैं कि छिपकली का दिखना कोई बुरा संकेत है। लेकिन असल में यह एक सामान्य जीव है जो ज्यादातर कीड़े-मकोड़े खाकर अपना पेट भरती है।

Source:pexels

प्रेमानंद जी

प्रेमानंद जी महाराज ने अपने सत्संग में छिपकली के बारे में कहा है कि अगर ये घर में दिखे, तो उसे मारना नहीं चाहिए। उन्होंने इसे एक जीव के रूप में देखने की बात कही है।

Source:insta/bhajanmarg_official

जीव हत्या

महाराज के अनुसार, छिपकली भी भगवान की बनाई हुई एक रचना है और इसका जीवन भी उतना ही कीमती है जितना किसी इंसान का। इसे मारना जीव हत्या कहलाता है।

Source:freepik

छिपकली भगाना

अगर छिपकली बार-बार दिखती है या आपको परेशान कर रही है, तो उसे धीरे से बाहर निकालने की कोशिश करें। उसे मारना ठीक नहीं है।

Source:pexels

सांप न मारे

महाराज जी का मानना है कि न सिर्फ छिपकली, बल्कि सांप, बिच्छू जैसे दूसरे जीवों को भी मारना नहीं चाहिए। अगर ये खतरा नहीं बनते हैं, तो इन्हें नुकसान पहुंचाना गलत है।

Source:pexels

जीव के प्रति दया

हमें सभी जीवों के प्रति दया रखनी चाहिए। जिस तरह हम अपने जीवन को अहमियत देते हैं, वैसे ही बाकी जीव भी अपना जीवन जीना चाहते हैं।

Source:pexels

छिपकली भगाने के उपाय

महाराज जी के अनुसार, जीवों की रक्षा करना पुण्य का काम है और उन्हें मारना पाप। इसलिए छिपकली हो या कोई और जीव, उसे निकालना ही सही तरीका है। आइए जानते हैं छिपकली भगाने के तरीके।

Source:pexels

पहला उपाय

छिपकली को कपूर की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप रोज़ थोड़ी देर के लिए कपूर जलाकर पूरे घर में उसकी खुशबू फैला सकते हैं।

Source:pixabay

दूसरा उपाय

छिपकली तेज गंध से भागती है। लहसुन या प्याज का रस स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकली अक्सर दिखती है।

Source:pexels

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी पूरी तरह से प्रेमानंद जी महाराज द्वारा बताई गई बातों पर आधारित है। एनबीटी इनमें से किसी भी चीज की सटीकता या सत्यता की गैरन्टी नहीं लेता है।

Source:insta/bhajanmarg_official

Download APP

Thanks For Reading!

Next: संस्कृत के 9 श्लोकाें में छिपा है सफलता का राज

Find out More
OSZAR »