ऐप

सांड ने सींग से उछाला तो नाली में गिरा शख्स, फिर ऐसे उठा जैसे कुछ न हुआ हो, लोग बोले- ये बाहुबली फैमिली से है!

कोई भी आम इंसान सांड को देखकर अपना रास्ता बदल देगा। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक शख्स सांड के सामने ऐसे आराम से खड़ा होता है, जैसे वह कोई कुत्ता हो, लेकिन सांड फिर उसका ऐसा हाल करता है, जिसे देख अब लोग भी जमकर मौज ले रहे हैं।

Authored by: प्रखर पाण्डेयEdited by: राम किशोर Updated: |नवभारतटाइम्स.कॉम
Saand Ke Attack Ka Video: सांड जैसे जानवर के आसपास कोई भी व्यक्ति अपने पूरे होशो-हवास में इतने आराम से नहीं घूम सकता है। लेकिन अगर इंसान नशे में हो, तो उसमें अलग ही लेवल की बोल्डनेस आ जाती है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है, जिसमें एक शख्स पर सांड अपने सींगो से हमला करता है, लेकिन इसका उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

बल्कि उल्टा वो उठकर खड़ा हो जाता है। सांड के हमले के बावजूद शख्स की एक्टिवनेस देखकर लोग कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि बंदे ने जरूरी देसी चढ़ाई होगी, वहीं कई लोगों का कहना है कि नशे में आदमी नॉर्मल से ज्यादा बोल्ड हो जाता है। कुछ यूजर्स ने तो बंदे को महेंद्र बाहुबली की फैमिली से भी जोड़ा है।

पंगा नहीं लेने का…

सांड के अटैक का यह फुटेज इंटरनेट पर जमकर रिएक्शन बटोर रहा है। क्लिप में बंदा, जो देखने में काफी हद तक नशे में धुत नजर आता है, वह सांड के रास्ते में आ जाता है। जिसे देखते ही सांड हमेशा की तरह अपना आपा खो देता है और उसे अपनी सींगो से उठाकर नाली में फेंक देता है। लेकिन सांड के फिकने के तुरंत बाद, वह शख्स नाली से उठता है और ऐसे खड़ा हो जाता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।


इस बीच जब उसे एहसास होता है कि उसकी वीडियो बन रही है, तो वह अपने डोले दिखाते हुए खुद को बहादुर दिखाने की भी कोशिश करता है। इसके बाद सांड अपने रास्ते चला जाता है, मगर वह उसे भगाने की एक्टिंग करता नजर आता है। जिसके साथ करीब 55 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।

वो ऐसे खड़ा हुआ जैसे…

@gharkekalesh ने X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- वह ऐसे खड़ा रहा जैसे कुछ हुआ ही न हो। अब तक इस वीडियो को 84 हजार के ऊपर व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 40 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।

सब देसी का कमाल है…

सांड और शख्स के बीच हुए इस एक तरफा क्लेश को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई लगता है, महेंद्र बाहुबली के परिवार का होगा। दूसरे यूजर ने कहा कि देसी का कमाल है सब। तीसरे यूजर ने लिखा कि दारू अंदर डर बाहर। चौथे यूजर ने भी यही कहा कि ये सब देसी दारू का असर है बाबू भैया।

प्रखर पाण्डेय

लेखक के बारे मेंप्रखर पाण्डेयप्रखर पाण्डेय ने अपनी पढ़ाई नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से की है। प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट्स के साथ काम करते हुए उन्होंने एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग सेक्शन पर काम किया। नवभारतटाइम्स.कॉम में प्रखर, वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं। उन्हें किताबें पढ़ना और फिल्में देखना पसंद है। साथ ही, वह देश-दुनिया में हो रही अहम घटनाओं की भी पूरी जानकारी रखते हैं।... और पढ़ें

लेटेस्ट कमेंट
कमेंट पोस्ट करें
ऐप
OSZAR »