मेन रोड पर किराना स्टोर चलाने वाले की इनकम जान शख्स को लगा झटका, रकम इतनी कि '22 फ्रेशर' की सैलरी निकल जाए!

नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

इंटरनेट पर ग्रोसरी स्टोर वाले की इनकम को लेकर लिखी एक पोस्ट ने बहस को जन्म दे दिया है। किराने वाले की टोटल इनकम सुनने के बाद लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि उसके टोटल इनकम से कम से कम 22-23 फ्रेशर की सैलरी निकल सकती है!

kirana store employee earns 70 lakh per year shocked guy writes on income post goes viral
​जहां मेट्रो सिटीज और डेवलप शहरों में लोग किराने का सामान मंगाने के लिए पट्ट से अपना फोन निकाल लेते है। तो वही अब भी कई ऐसे लोग है, जो घर में सामान खत्म होते ही तुरंत किराना स्टोर की ओर भागते हैं। ऐसे में लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि आखिर किराना स्टोर वाला महीने का कितना कमाता होगा। इंटरनेट पर वायरल एक रेडिट पोस्ट में यूजर ने इसी बात का जिक्र किया है।


साथ ही, अपने इलाके में मौजूद किराना स्टोर वाले की इनकम भी बताई थी। जिसे जानने के बाद लोग अब कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक तरफ यूजर्स किराना स्टोर वाले की इनकम पर ताज्जुब कर रहे हैं और रकम सुनकर शॉक्ड हो रहे है, तो वही कई लोगों का कहना है कि टियर 1 सिटी में इतनी कमाई हो सकती है।


मेन रोड पर दुकान…

मेन रोड पर दुकान…

रेडिट यूजर ने अपने इलाके के किराने वाले के बारे में पोस्ट लिखते हुए बताया कि उसकी लगभग 300 वर्गफुट (Sqft) की दुकान है। जो मेन रोड पर है और दुकान का मालिक वह खुद है। यूजर आगे बताता है कि वह चावल, दाल और सभी तरह की घरेलू खाना पकाने की चीजें बेचता है।

बंदा आगे बताता है कि दुकान वाले का बेटा, उसके चचेरे भाई का दोस्त है। ऐसे में दुकानदार के बेटे ने उससे बताया कि उसके पापा एक साल में 70 लाख का प्रॉफिट बनाते हैं। यूजर आगे लिखता है कि मुझे शुरू में लगता था कि किराना वाला ज्यादा नहीं कमाता होगा। क्योंकि अब सब कुछ जेप्टो और इंस्टामार्ट की तरह ऑनलाइन है लेकिन मैं गलत था। ऐसे छोटे बिजनेस बहुत ज्यादा कमा रहे हैं।

मुझे यकीन नहीं हो रहा…

​ ​r/StartUpIndia के रेडिट पेज पर @Turbulent_Most_6396 नाम के यूजर ने ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे घर के पास किराना वाला कितना कमाता है’ के टाइटल के साथ यह पोस्ट लिखी है। जिस पर 300 से ज्यादा अप्स आ चुके हैं। वहीं पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैं।

ऐसा नहीं हो सकता!

ऐसा नहीं हो सकता!

यूजर्स किराने वाले की टोटल कमाई को लेकर कमेंट सेक्शन में अपने विचार रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- संभव नहीं है। बेचने का अमाउंट 70 लाख रुपये हो सकता है। दूसरे यूजर ने कहा कि ‘और बहुत सारा कर्ज वसूल नहीं हो पाया है।’

मुझे नहीं पता कि भारत में हर जगह यही होता है या नहीं, लेकिन हमारे इलाके में किराना स्टोर नियमित ग्राहकों और खानपान के ऑर्डर के लिए किराना सामान उधार में देते हैं और लोगों का पीछा करके उसे वसूलना उनके लिए बहुत बड़ा काम है। तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई बहुत इनकम इस काम में तो।

चौथे यूजर ने कहा कि टियर 3 सिटी में मेरी दोस्त का सुपर मार्केट स्टोर है, यानी किराना + स्टेशनरी + अन्य खुदरा सामान। और वह एक बार लोन चुकाने पर लिफाफे के पीछे की गणना कर रही थी। उस समय, वह हर महीने 2 लाख का शुद्ध लाभ गणना कर रही थी। टर्नओवर नहीं, बस शुद्ध लाभ। तो, टियर 1 शहर में, 70 लाख का लाभ संभव है।


नोट: 22-23 फ्रेशर की सैलरी की बात अनुमान के तौर पर लिखी गई। क्योंकि संभावित तौर पर फ्रेशर की शुरुआत 25-30 हजार की सालाना सैलरी से होती है। हालांकि, यह सैलरी का यह अनुमानित आंकड़ा पूरी तरह से व्यक्ति की सक्षमता और उसके स्किल्स पर निर्भर करता है।

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »