गांव के आदमी ने बताया ट्रैक्टर में डीजल भरने का दमदार तरीका, देखकर यूजर्स बोले - कहां से लाते हो ऐसा दिमाग!

Authored byसंध्या कुमारीEdited byराम किशोर |नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

वायरल वीडियो में एक शख्स प्लास्टिक की बोतल से ट्रैक्टर में तेल भरने का आसान तरीका दिखाता है। जिससे मेहनत और डीजल की बर्बादी से बचा जा सकता है। लोग इस देसी जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं।

man shows easy trick to fill diesel in tractor from tank desi jugaad video goes viral
पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरवाना चुटकियों का काम होता है। बस पंप पर गए, नोजल डाली और टैंक कुछ ही सेकंड में भर जाता है। लेकिन अगर पेट्रोल पंप न मिले और खुद से ही गाड़ी में तेल भरना पड़े, तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। खासकर ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों में डीजल भरना और भी मुश्किल हो जाता है।

जब बात ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों में ईंधन भरने की आती है, तो कहानी बिल्कुल अलग हो जाती है। ट्रैक्टर में तेल डालना काफी मुश्किल भरा काम होता है। बड़े टैंक और भारी-भरकम डीजल के ड्रम उठाने में दम निकल जाता है। इसके बाद छोटे से टैंक के होल में इतने भारी ड्रम को उठाकर तेल डालना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। अक्सर तेल छलककर बाहर गिर जाता है, जिससे काफी ईंधन बर्बाद हो जाता है।

ट्रैक्टर में तेल डालने का धांसू तरीका

ट्रैक्टर में तेल डालने का धांसू तरीका

लेकिन इस समस्या का एक धांसू देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ट्रैक्टर में डीजल डालने का बेहद आसान तरीका दिखाता है। वह एक प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करता है।


इसके लिए वो बोतल के नीचे की ओर से साइड में गोल कट करता है और उसमें तेल की टंकी का मुंह फंसा देता है। फिर वह बोतल का ढक्कन खोलकर उसे ट्रैक्टर की टंकी के होल में डाल देता है और आराम से डीजल ट्रांसफर हो जाता है।

देखें वायरल वीडियो

​इस जुगाड़ से तेल डालने में न तो मशक्कत करनी पड़ती है और न ही तेल बर्बाद होता है। बड़ी ही सफाई से डीजल टैंक में भर जाता है। इस हैक का वीडियो इंस्टाग्राम पर @shree_chamunda_dj_live नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

'गांव के देसी वैज्ञानिक हो आप'

'गांव के देसी वैज्ञानिक हो आप'

वीडियो पर लोग इस जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मान गए भाई, गांव के देसी वैज्ञानिक हो आप।' दूसरे ने कहा, 'इस हैक के लिए धन्यवाद। ट्रैक्टर में तेल डालते समय 200 ग्राम तो हर बार गिर ही जाता था, अब बचत होगी।' एक अन्य ने लिखा, 'जुगाड़ तो कमाल का है।'

संध्या कुमारी

लेखक के बारे मेंसंध्या कुमारीसंध्या कुमारी ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, हेल्थ, पॉलिटिक्स और फैशन जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव है। वर्तमान में, वह नवभारतटाइम्स.कॉम में वायरल सेक्शन के लिए लिख रही हैं। इसके अलावा संध्या को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना और फिल्में देखना पसंद है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Viralकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »