श्वेता तिवारी इस वक्त बीच हॉलीडे को इंजॉय़ करती दिख रही हैं। श्वेता बेटे रेयांश के साथ मॉरिशस में नजर आई हैं और समंदर के साथ अपनी बिकीनी वाली तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। श्वेता बेटे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती दिख रही हैं।
श्वेता तिवारी बीच हॉलिडे
टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने बेटे रेयांश के साथ बीच पर छुट्टियां मनाती दिख रही हैं। एक सिंगल मदर के तौर पर श्वेता अपने बच्चों के लिए भरपूर वक्त निकालती हैं ताकि मां और पिता दोनों की जरूरतें वो पूरी कर सकें। जब भी उन्हें काम से उन्हें फुर्सत मिलता है, वो अपने बच्चों को लेकर हॉलीडे पर जाना पसंद करती हैं। एक बार फिर अपने बेटे के साथ श्वेता क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए बीच पर जा पहुंची हैं।
श्वेता इस हॉलीडे के लिए मॉरिशस में हैं। समंदर किनारे से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरें में श्वेता को देखकर एक बार फिर से लोग हैरान हैं श्वेता की खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे हैं।
श्वेता ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- मैजिक बाय द बीच। मॉरिशस में श्वेता अपने बेटे के साथ खूब मस्ती कर रही हैं और अपने लिए भी सुकून के पलों को जी भर कर जीती दिख रही हैं। अब इस ट्रिप पर पलक तिवारी उनके साथ हैं या नहीं, इसकी जानकारी उन्होंने शेयर नहीं की है।
नीले समंदर के किनारे खूबसूरत रेजॉर्ट
इन तस्वीरों में श्वेता बिकीनी में नजर आ रही हैं। इसी के साथ नीले समंदर के किनारे खूबसूरत रेजॉर्ट की भी झलकियां हैं, जहां श्वेता तिवारी इस वक्त ठहरी हुई हैं।
'जब कसौटी जिंदगी का प्रीमियर हुआ था तब मैं एक छोटी बच्ची थी'
इस पोस्ट पर लोगों ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा, 'असल में जब कसौटी जिंदगी का प्रीमियर हुआ था तब मैं एक छोटी बच्ची थी और मेरी मां ने आपका शो देखा था.. पता नहीं 5-6 साल की उम्र में भी आप हमें सीरियल में देख कर अच्छा लगता था। एक और ने कहा- ब्यूटी विद ब्रेन, ऐसे ही चमकते रहिए। एक और ने कहा- उम्र जैसे रुक गई हो मैम के लिए। वहीं एक और ने कहा- मम्मी बेटी से ज्यादा ग्लैमरस हैं।
लेखक के बारे मेंअर्चना सिंहखबरों की अपनी चमक होती है और चमकती हुई दुनिया की भी खबरें होती हैं। चकाचौंध दुनिया की अपनी मुश्किलें हैं, वहां की वर्जनाएं भी अपनी हैं, वहां के चमकती महफिल के कई कोने अंधेरे से भरे हैं, जाहिर है चमचमाती और आकर्षित करती दुनिया के बीच से खबरें निकालना आसान नहीं होता, लेकिन 2008 से ऐसे कई अंधेरे और कई रोशनियों के तार पकड़ती रही हूं। नवभारत टाइम्स अखबार से होते हुए न्यूज 18 ऑनलाइन से गुजरकर टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड तक पहुंचने के बावजूद 'पेज 3' और सितारों की दुनिया से लगाव कम नहीं हुआ। अपने काम को लेकर पागलपन, जुनून और ऐटिट्यूड रखना इसी दुनिया ने सिखलाया।... और पढ़ें
Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर