'असफल शादी से अच्छा कि...', 32 की अर्शी खान ने बताया दुल्हन बनने में क्यों कर रहीं देरी, कहा- कंफर्म हो, तभी करो

Curated byउमा मिश्रा|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

एक्ट्रेस अर्शी खान का कहना है कि वह शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। उनका मानना है कि असफल शादी से बेहतर है कि शादी देर से हो। अर्शी 32 साल की हैं और अभी सिंगल हैं।

arshi khan
अर्शी खान ने शादी के बारे में बात की।
एक्ट्रेस अर्शी खान 'बिग बॉस 11' से फेमस हुई थीं और अक्सर किसी न किसी वजहों से सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनका कइयों के साथ नाम जुड़ा। लेकिन आज भी वह कुंवारी हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात की। बताया कि वह सेटल होना चाहती हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि असफल शादी से अच्छा कि शादी देर से ही हो। एक्ट्रेस 32 साल की हैं और अभी वह खुद को सिंगल ही बताती हैं।

अर्शी खान ने 'ईटाइम्स' से बातचीत में अपनी शादी से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'शादी से जुड़े सवाल मुझे बहुत बार डरा देते हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। ये मेरी लाइफ है और मैं इसे अपने तरह से जी रही हूं। मैं ऐसे परिवार में पैदा होने के लिए खुद को खुशनसीब मानती हूं, जो मुझ पर भरोसा करते हैं। मुझे समझते हैं और सपोर्ट करते हैं। बाकी मुझे किसी को कोई जवाब नहीं देना।'

फैंस और दर्शकों की शुक्रगुजार हैं अर्शी खान

अर्शी खान ने आगे कहा, 'मै अपने फैंस और दर्शकों की आभारी हूं और शुक्रगुजार हूं कि वह मेरे साथ हैं। और ट्रोल्स तो मेरे लिए मायने ही नहीं रखते। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। लोग अक्सर मुझे घर बसाने की सलाह देते हैं। मगर मैं शादी के पहले अपने पार्टनर के बारे में श्योर होने के लिए वक्त ले रही हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि शादी कोई खेल नहीं है, जिसे करो और फिर बाद में छोड़कर चले जाओ।'

अर्शी खान ने शादी और तलाक पर कहा

अर्शी खान ने बताया, 'मेरे लिए ये बहुत सेप्शल रिलेशनशिप होगा। और देर से शादी करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं। लेकिन मैं बिना किसी रिस्क से अपनी शादी पर काम करना चाहती हूं और उसे सफल बनाना चाहती हूं। और मैं यही दूसरों को भी सलाह देती हूं। लोग चार्म के लिए शादी कर लेते हैं और फिर शिकायत करते हैं। और मैंने देखा है लोगों को शादी के सालों बाद तलाक लेते हुए, जो कि दिल तोड़ने वाला होता है। मुझे लगता है कि लोगों तो तभी शादी करना चाहिए, जब वो कंफर्म हो। फिर चाहे कुछ भी हो। हम साथ रहेंगे और उम्र को ध्यान में रखकर तो शादी नहीं करनी चाहिए कि इतने साल के हो गए तो अब कर लो फिर चाहे सही पार्टनर मिले या न मिले।'
उमा मिश्रा

लेखक के बारे मेंउमा मिश्रानवभारत टाइम्स में डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रहीं उमा को मीडिया में आठ सालों से अधिक का अनुभव है। एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। उमा ने अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और हिसार की गुरु जम्बेश्वर से मास कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उमा ने 'द लल्लनटॉप', 'अमर उजाला', 'जनसत्ता' और 'नवोदय टाइम्स' में भी अलग-अलग फील्ड में सेवाएं दी हैं।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »