Smartphone Screen Use: ब्रिटेन, भारत, इंडोनेशिया, ब्राजील जैसे देशों में लोग अपना काफी टाइम मोबाइल पर बिता रहे हैं। हालिया सर्वे ब्रिटेन को लेकर है, लेकिन इसने भारतीयों की फितरत को भी सामने रखा है। इस रिपोर्ट में जानिए कौन कितना टाइम फोन में लगा है।
रील्स के जमाने में दुनिया रात-दिन मोबाइल पर लगी है। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि लोग दिनभर में एवरेज कितनी देर स्मार्टफान पर बिताते हैं। आंकड़ा चौंकाने वाला है। यह है तो ब्रिटेन के संदर्भ में लेकिन हमने भारत के आंकड़े भी जुटाए हैं। पता चलता है कि लोगों का पहले से ज्यादा टाइम अब मोबाइल में बीत रहा है। ब्रिटेन के इंस्टिट्यूट ऑफ प्रैक्टिशनर्स इन एडवरटाइजिंग (IPA) ने एक सर्वे किया। इसमें 6,416 अडल्ट्स ने हिस्सा लिया। सर्वे में सामने आया कि ब्रिटेन के लोग दिनभर में 3 घंटा 21 मिनट मोबाइल पर बिताते हैं। यह इसलिए चौंकाता है क्योंकि 2015 में लोग एक घंटा 17 मिनट मोबाइल पर बिता रहे थे।
टोटल स्क्रीनटाइम एक दिन की नौकरी जितना
रिपोर्ट कहती है कि ब्रिटेन के वयस्कों का स्क्रीनटाइम जिसमें मोबाइल और टीवी या अन्य गैजेट्स सबमें बिताया गया वक्त शामिल है, वह बढ़कर 7 घंटे 27 मिनट हो गया है। यह एक दशक पहले बिताए जाने वाले टाइम से 51 मिनट ज्यादा है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी है कि युवा अपना ज्यादा टाइम फोन पर बिता रहे हैं, जबकि बुजुर्ग टीवी के सामने बैठते हैं। इसने दोनों पीढ़ियों के बीच गैप को बढ़ाया है।
उम्र के हिसाब से भी आए आंकड़े
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के 15 साल से 24 साल के युवा अपने फोन पर रोजाना 4 घंटे 49 मिनट लगे रहते हैं। वह ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिजी होते हैं। वहीं, 65 से 74 साल के लोग मोबाइल पर 1 घंटा 47 मिनट रोज बिताते हैं जबकि वह रोजाना 4 घंटे और 40 मिनट टीवी के आगे बैठते हैं। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ने से युवाओं के बीच कंटेंट कंज्यूम करना बढ़ रहा है।
भारतीयों का मुकाबला नहीं हो सकता
ईटी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने पिछले साल मोबाइल स्क्रीन के आगे करीब 5 घंटे बिताए। उसमें भी 70 फीसदी टाइम सोशल मीडिया, गेमिंग और वीडियोज में बीता। भारतीयों ने कुल मिलाकर पिछले साल 1.1 लाख करोड़ घंटे अपनी मोबाइल की स्क्रीन को दिए। इस आधार तो ब्रिटेन हमारे सामने कहीं ठहरता भी नहीं। उदाहरण के लिए दिल्ली जैसे शहर में जब मेट्रो में घुसो तो लोग मुंडी नीचे करके अपने मोबाइल पर लगे होते हैं। भारत हो या फिर ब्रिटेन मोबाइल में टाइम बिताने में दोनों देशों के लोग ही सारी हदें पार कर रहे हैं। हालांकि एक दिलचस्प आंकड़ा यह है कि भारत से भी आगे इस मामले में इंडोनेशिया और ब्राजील हैं।
लेखक के बारे मेंप्रेम त्रिपाठीप्रेम त्रिपाठी, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं। बीते 14 साल से पत्रकारिता में हैं और 10 साल से टेक्नॉलजी बीट को कवर रहे हैं। इन्होंने देश के बड़े अखबारों और गैजेट वेबसाइट के टेक सेक्शन में काम किया है। टेक न्यूज, गैजेट रिव्यूज, टिप्स ट्रिक्स, इंडस्ट्री स्टोरी, इंटरव्यू का अनुभव रखते हैं। टेक की उभरती हुईं बीट्स जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डिफेंस टेक पर लिखने का अनुभव है। गैजेट से जुड़े वीडियोज भी बनाते हैं। खाली वक्त में कुकिंग करना पसंद है। मन पहाड़ों में लगता है।... और पढ़ें
Techकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर