बारिश के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, पैदल मार्ग पर मलबा आने से हो गया था बाधित

Edited byवैभव पांडे|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर एक दिन पहले भारी मलबा आने से रास्‍ता बाधित हो गया था। मलबे की चपेट में आकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे।

kedarnath-yatra
केदारनाथ यात्रा शुरू
रुद्रप्रयाग: जंगलचट्टी के पास हो रही लगातार बारिश की वजह से 15 जून को अचानक मलबा आ गया। इसके कारण केदारनाथ धाम को जाने वाला पैदल मार्ग आंशिक रूप से बाधित हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से स्थगित किया गया था। मलबा और पत्‍थर हटाने के बाद 16 जून को केदारनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश की सम्भावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अकस्मात होने वाली तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग में भूस्खलन होने या ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की संभावना बनी रहती है। जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे सभी श्रद्धालु मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा पर आएं। इसके अलावा यात्रा के दौरान मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए जानकारी प्राप्त करते रहें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।


मलबे की चपेट में आकर एक की मौत

गौरतलब है कि रविवार शाम आए मलबे के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हो गए थे। इनको उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
वैभव पांडे

लेखक के बारे मेंवैभव पांडेनवभारत टाइम्‍स डिजिटल में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर। ग्रेजुएशन तक साइंस स्‍टूडेंट। इसके बाद मीडिया में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई। लखनऊ से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ जो वाया आगरा, दिल्‍ली-NCR फिर नवाबों के शहर आ पहुंचा है। लंबे समय तक दैनिक जागरण प्रिंट में काम किया। अब 'न्‍यू मीडिया' की बारीकियों को समझने का सिलसिला जारी है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »