ऐप

जानिए क्‍यों टल गई क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी? अब होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

Rinku Singh - Priya Saroj Marriage Postponed: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होनी थी। मेहमानों के लिए होटल के कमरे बुक हो चुके थे।

Curated by: वैभव पांडेUpdated: |नवभारतटाइम्स.कॉम
जौनपुर: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 18 नवंबर को वाराणसी में होने वाली शादी टल गई है। बताया जा रहा है कि उस दौरान रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में व्यस्त रहेंगे। शादी की अगली तारीख जल्द तय की जाएगी। संभवतः आईपीएल 2026 के बाद डेट तय की जाएगी। प्रिया सरोज मछलीशहर सीट से पहली बार सांसद चुनी गई हैं। कुछ दिन पहले ही लखनऊ के फाइव स्‍टार होटल में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई थी।

18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में शादी होनी थी। होटल में मेहमानों के लिए कमरे आदि भी बुक किए गए थे। अक्टूबर से फरवरी के बीच रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में प्रदेश की टीम की ओर से खेलेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आइपीएल शुरू हो जाएगा। फरवरी के अंत में खेल से वक्त मिलने पर या फिर आइपीएल 2026 के बाद शादी की तिथि तय की जाएगी। दोनों परिवार ने यह भी तय किया है कि शादी वाराणसी में न करके कहीं अन्य स्थान पर की जाएगी और यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।


सगाई में आए थे कई बड़े मेहमान

आपको बता दें कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह के सगाई समारोह में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्‍चन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला और कई क्रिकेटरों ने भी शिरकत की थी। रिंकू सिंह ने जब अंगूठी पहनाई तो प्रिया सरोज भावुक हो गई थीं। वह लगातार अपने आंसू पोंछती नजर आई थीं। सगाई के बाद जब रिंकू सिंह पहली बार अपनी ससुराल पहुंचे तो उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ था।
वैभव पांडे

लेखक के बारे मेंवैभव पांडेनवभारत टाइम्‍स डिजिटल में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर। ग्रेजुएशन तक साइंस स्‍टूडेंट। इसके बाद मीडिया में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई। लखनऊ से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ जो वाया आगरा, दिल्‍ली-NCR फिर नवाबों के शहर आ पहुंचा है। लंबे समय तक दैनिक जागरण प्रिंट में काम किया। अब 'न्‍यू मीडिया' की बारीकियों को समझने का सिलसिला जारी है।... और पढ़ें

लेटेस्ट कमेंट
कमेंट पोस्ट करें
ऐप
OSZAR »