वाराणसी-गाजीपुर-बलिया फोरलेन सड़क होगी चौड़ी, PWD को मिली जिम्मेदारी, जानिए पूरी प्लानिंग

Edited byविवेक मिश्रा|Lipi
Subscribe

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से बलिया जाने वाली सड़क को अब 17 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे गाजीपुर के कई इलाकों में जाम से मुक्ति मिलेगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन को खाली कराएंगे।

Ghazipur News Today
अमितेश कुमार सिंह, गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से बलिया जाने वाली सड़क को चौड़ा करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सड़क पर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए इसे 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। गाजीपुर के महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा और जंगीपुर तक यह सड़क चार लेन की होगी।

इस परियोजना पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन को खाली कराएगा। कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसे 30 जून तक शासन को भेजा जाएगा।

वर्तमान में गाजीपुर से होकर वाराणसी-बलिया के लिए कोई दूसरा बाईपास नहीं है। यह सड़क पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पास थी, लेकिन अब इसे पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया गया है। सड़क की कम चौड़ाई के कारण गाजीपुर के महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा और जंगीपुर में अक्सर जाम लगता है। भारी और लंबे वाहनों के आने पर स्थिति और गंभीर हो जाती है। सड़क के किनारे पटरी पर दुकानें और अतिक्रमण भी जाम का कारण बनते हैं।

Barwani Viral Video: खस्ताहाल सड़क पर लबालब भरा बारिश का पानी, तंग आकर लोगों ने धान रोप डाला, Video देखिए

पीडब्ल्यूडी ने सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की है। इसके लिए सड़क के दोनों तरफ 110-110 फीट सरकारी जमीन नापी जा चुकी है। स्थायी अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे मुआवजा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जाम से बचने के लिए सड़क पर डिवाइडर भी बनाया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के लिए बिजली के खंभे हटाए जाएंगे। बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। बिजली विभाग इसकी कार्ययोजना बनाएगा और पीडब्ल्यूडी इसका खर्च वहन करेगा। अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से जाम की समस्या खत्म होगी। सरकारी जमीन खाली कराने का काम जल्द शुरू होगा।
विवेक मिश्रा

लेखक के बारे मेंविवेक मिश्राजन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »