बांदा में शिक्षक ने नहाती हुई महिला का बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले 6 लाख रुपये और बनाए संबंध

Edited byधीरेंद्र सिंह|Lipi
Subscribe

बांदा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां सचिन कुशवाहा नामक एक शिक्षक ने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और 6 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।

Banda teacher blackmailed woman
बांदा में टीचर ने महिला को ब्लैकमेल किया
अनिल सिंह, बांदा: गुरु को ज्ञान और संस्कार का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कुछ स्वार्थी और विकृत मानसिकता के लोग इस पवित्र पेशे को भी बदनाम करने पर तुले हैं। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला बांदा जिले में सामने आया है, जहां एक निजी शिक्षक ने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और लाखों रुपये ऐंठ लिए।

शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसका पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है और वह घर पर रहकर बच्चों की परवरिश कर रही है। बच्चों की पढ़ाई के लिए उसने सिसोलर थाना क्षेत्र जिला हमीरपुर के बुढई गांव निवासी शिक्षक सचिन कुशवाहा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर बुलाना शुरू किया।

वीडियो वायरल करने की धमकी दी

महिला के मुताबिक, एक दिन शिक्षक ने घर के बाथरूम में छिपकर उसका नहाते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो दिखाकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। पहले उसने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कहा कि या तो पैसे दो या मेरी बात मानो।

बांदा एसपी से की शिकायत

महिला ने बदनामी के डर से उसके सामने झुकते हुए अपने जेवर गिरवी रखकर करीब 6 लाख रुपये उसे दे दिए। हालांकि आरोपी की लालच यहीं नहीं रुकी। वह लगातार और पैसे की मांग करता रहा। जब बात हद से पार हो गई तो महिला ने साहस जुटाकर बांदा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सचिन कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
धीरेंद्र सिंह

लेखक के बारे मेंधीरेंद्र सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर हूं। यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है। इससे पहले की बात की जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। 2014 से करियर की शुरूआत हुई और 8 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और जम्मू कश्मीर में रिपोर्टिंग करने का भी मौका मिला। टाइम्स ग्रुप से पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका (डिजिटल), नवोदय टाइम्स, हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी समेत कुछ अन्य संस्थानों में काम किया है। अखबार और डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में लिखने पढ़ने का काम जारी है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »