उदयपुर: प्रेमिका की सगाई से कोरियोग्राफर का ठनका दिमाग , होटल में बुला कर दी हत्या, खुद की भी नस काटी, लेकिन...

Edited byखुशेंद्र तिवारी|Lipi
Subscribe

Murder in Rajasthan: उदयपुर में एक कोरियोग्राफर ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे शहर में सनसनी फैल गई। युवती की सगाई से बौखलाए आरोपी ने उसे होटल में बुलाया, जहां बहस के बाद उसने युवती का सिर दीवार में दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

udaipur (8)
राजस्थान के उदयपुर में कोरियोग्राफर युवक ने की युवती की हत्या
राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में मंगलवार को एक के बाद एक दो खौफनाक वारदातों ने पूरे शहर को दहला कर रख दिया है। अभी फ्रांस की महिला टूरिस्ट से रेप के मामले की गूंज थमी भी नहीं थी कि उसी दिन एक कोरियोग्राफर द्वारा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर देने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आ गया। शहर की फिजाओं में डर और सनसनी फैली हुई है। लगातार दो बड़ी सनसनीखेज बारदातों के बाद अब उदयपुर को लेकर यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह सैलानियों और युवाओं के लिए सुरक्षित शहर रह गया है?

प्रेमिका की सगाई से बौखलाया कोरियोग्राफर

मीडिया रिपोटर्स में थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि घटना हिरणमगरी थाना क्षेत्र की है। आरोपी विजय भोई, जो पेशे से कोरियोग्राफर है। उसने अपनी प्रेमिका श्रीदेवी (बदला हुआ नाम), जो नर्सिंग की छात्रा थी, को परशुराम इलाके के एक होटल में मिलने बुलाया। दोनों के बीच सगाई को लेकर बहस हो गई और गुस्से में आकर विजय ने युवती का सिर दीवार में दे मारा।
धड़ाम से गिरती युवती ने वहीं दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है हत्या के बाद विजय ने खुद को भी मारने की कोशिश की। इसके बाद ब्लेड से हाथ की नस काटी, पर दर्द सह नहीं पाया और खुद अस्पताल पहुंच गया।

होटल के कमरे में रातभर लाश पड़ी रही। घटना के 12 से 14 घंटे बाद मंगलवार सुबह जब होटल स्टाफ सफाई के लिए कमरे में पहुंचा तो वहां बिस्तर पर खून में लथपथ की लाश देख उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और आरोपी को अस्पताल से हिरासत में ले लिया।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी लव स्टोरी, सगाई बना मौत की वजह
थानाधिकारी भरत योगी ने प्रांरभिक जांच के बाद मीडिया को बताया कि श्रीदेवी (बदला हुआ नाम) और विजय की मुलाकात दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदला। लेकिन जब परिजनों को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने युवती की सगाई किसी और से करवा दी और उसे गांव बुला लिया। कुछ दिन पहले ही पढ़ाई के बहाने युवती फिर से उदयपुर लौटी। इसी दौरान विजय ने आखिरी बार मिलने की बात कहकर उसे होटल बुलाया और फिर इस 'आखिरी मुलाकात' ने लड़की की जिंदगी ही खत्म कर दी।
खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »