प्रेमिका की सगाई से बौखलाया कोरियोग्राफर
मीडिया रिपोटर्स में थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि घटना हिरणमगरी थाना क्षेत्र की है। आरोपी विजय भोई, जो पेशे से कोरियोग्राफर है। उसने अपनी प्रेमिका श्रीदेवी (बदला हुआ नाम), जो नर्सिंग की छात्रा थी, को परशुराम इलाके के एक होटल में मिलने बुलाया। दोनों के बीच सगाई को लेकर बहस हो गई और गुस्से में आकर विजय ने युवती का सिर दीवार में दे मारा।धड़ाम से गिरती युवती ने वहीं दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है हत्या के बाद विजय ने खुद को भी मारने की कोशिश की। इसके बाद ब्लेड से हाथ की नस काटी, पर दर्द सह नहीं पाया और खुद अस्पताल पहुंच गया।होटल के कमरे में रातभर लाश पड़ी रही। घटना के 12 से 14 घंटे बाद मंगलवार सुबह जब होटल स्टाफ सफाई के लिए कमरे में पहुंचा तो वहां बिस्तर पर खून में लथपथ की लाश देख उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और आरोपी को अस्पताल से हिरासत में ले लिया।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी लव स्टोरी, सगाई बना मौत की वजह
थानाधिकारी भरत योगी ने प्रांरभिक जांच के बाद मीडिया को बताया कि श्रीदेवी (बदला हुआ नाम) और विजय की मुलाकात दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदला। लेकिन जब परिजनों को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने युवती की सगाई किसी और से करवा दी और उसे गांव बुला लिया। कुछ दिन पहले ही पढ़ाई के बहाने युवती फिर से उदयपुर लौटी। इसी दौरान विजय ने आखिरी बार मिलने की बात कहकर उसे होटल बुलाया और फिर इस 'आखिरी मुलाकात' ने लड़की की जिंदगी ही खत्म कर दी।