अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के कितने लोग जा रहे थे लंदन, उदयपुर और बालोतरा से सामने आया आंकड़ा

Authored byपुलकित सक्सेना|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में राजस्थान के यात्री भी सवार थे। उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे-बेटी,दो अन्य उदयपुर निवासी और बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित भी यात्रियों में शामिल थीं। इसी के साथ बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों भी लंदन जाने के लिए प्लेन में सवार थे।

ahmedabad air india plane crash Rajasthan Update
अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के लोग भी शामिल।
उदयपुर: उदयपुर: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने से पूरे देश में शोक की लहर है। इस विमान हादसे में राजस्थान के 11 यात्रियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के 5 लोग, उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे-बेटी,दो अन्य उदयपुर निवासी, एक बीकानेर और बालोतरा की एक युवती शामिल थीं। हादसे के बाद राजस्थान बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित कर दिए हैं।


बांसवाड़ा के एक परिवार के पांच लोगों की मौत

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने से बांसवाड़ा के एक परिवार के पांच लोगों की दुखद मौत हो गई। मृतकों में 45 वर्षीय प्रतीक जोशी, उनकी 40 वर्षीय पत्नी डॉ. कौनी व्यास, उनकी 8 वर्षीय बेटी मीराया, 5 वर्षीय बेटा नकुल और 5 वर्षीय प्रद्युत जोशी शामिल हैं। यह परिवार अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। डॉ. कौनी व्यास, जो मूल रूप से बांसवाड़ा की रहने वाली थीं, ने हाल ही में उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा से इस्तीफा दिया था और अपने पति के साथ लंदन में रहने की योजना बना रही थीं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक का परिवार अहमदाबाद रवाना हो गया। बांसवाड़ा के एसडीएम पुनीत मृतक प्रतीक के घर पहुंचे और पड़ोसियों से जानकारी जुटा रहे हैं।
Ahmedabad plane crash: Five members of a family from Banswara died
बांसवाड़ा के एक परिवार के पांच लोगों की मौत

विमान हादसे का भयावह मंजर

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। मात्र दो मिनट बाद, दोपहर 1:40 बजे, यह विमान हवाई अड्डे की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास मेघनीनगर क्षेत्र में क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही आसपास के इलाके में धुएं का गुबार छा गया। आपातकालीन सेवाएं, जिसमें सात फायर ब्रिगेड और कई एम्बुलेंस शामिल थीं, तुरंत मौके पर पहुंचीं। विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित भी थीं सवार

विमान में बालोतरा के अराबा गांव की खुशबू राजपुरोहित भी सवार थीं। खुशबू, जो जनवरी 2025 में मनफूल सिंह (लूणी, जोधपुर) के साथ परिणय सूत्र में बंधी थीं, अपने पिता मदनसिंह और चचेरे भाई के साथ बुधवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। उनका हवाई अड्डे पर प्रवेश करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।


विमान में सवार थे उदयपुर के मार्बल व्यवसायी के बेटे-बेटी

विमान में उदयपुर के प्रसिद्ध मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ और बेटी शगुन सवार थे। दोनों भाई-बहन एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता का व्यवसाय संभाल रहे थे और लंदन की सैर के लिए जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही संजीव मोदी तुरंत अहमदाबाद रवाना हो गए। उदयपुर के सहेली नगर स्थित उनके आवास पर जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। पड़ोसी और रिश्तेदार भी उनके घर पर जमा हो रहे हैं।


उदयपुर के दो अन्य यात्रियों की कहानी

उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के रूंडेड़ा निवासी वरदीचंद मेनारिया और ईंटाली के पास रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया भी इस विमान में सवार थे। दोनों लंदन में कुकिंग का काम करते थे और एक साथ यात्रा कर रहे थे। वरदीचंद एक महीने पहले ही लंदन से लौटे थे और अब दोबारा जा रहे थे। उनकी पत्नी और बेटा दीपक उन्हें अहमदाबाद छोड़ने गए थे और अभी वहीं हैं। वरदीचंद के भाई भगवान लाल भी अहमदाबाद रवाना हो गए हैं।


पीएम मोदी सहित नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को 'बेहद दुखद' बताते हुए कहा, 'यह हादसा दिल दहलाने वाला है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं।' उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया।
की और प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया।
पुलकित सक्सेना

लेखक के बारे मेंपुलकित सक्सेनामैं नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। मेरी पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली से हुई है। देश और राजस्थान में होने वाली राजनीति में मेरी रुचि है। मैं राजनीति, शिक्षा, कला, एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर कार्य करने में कुशल हूं। मेरा गृह निवास गुलाबी नगरी जयपुर में है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »