हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में डेरा डाला लेकिन एक न चली, अब 64 दिन बाद दी दिल्ली कूच की तैयारी

Authored byसम्ब्रत चतुर्वेदी|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

Hanuman Beniwal News Update: राजस्थान की भजनलाल सरकार के खिलाफ राजधानी जयपुर में दो महीने से ज्यादा समय तक धरना देने के बाद भी सांसद हनुमान बेनीवाल को कुछ हासिल नहीं हुआ। जिस मकसद से उन्होंने जयपुर में हजारों युवकों की भीड़ जुटाई वो भी बेकार गई लेकिन अब...

rajasthan si recruitment scam hanuman beniwals 64-day protest threatens delhi march
हनुमान बेनीवाल।
जयपुर: राजस्थान में SI भर्ती रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर में चल रहा आंदोलन अपने अंजाम तक कब पहुंचेगा? आंदोलन की कमान कमान संभालने वाले नेता के भी अब शायद उम्मीद कम लगती है। ऐसे में जयपुर से अब दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है।

दरअसल, शहीद स्मारक पर पिछले 64 दिनों से धरने पर बैठे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
बेनीवाल का आरोप है कि दो महीने से अधिक समय से लगातार धरने के बावजूद भजनलाल शर्मा सरकार ने उनकी मांगों की कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा, 'जब-जब मैंने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी, संघर्ष लंबा चला लेकिन जीत जरूर मिली। इस बार भी जीतकर ही लौटूंगा।'

'हम युवाओं के साथ हैं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाकर ही रहेंगे'


बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि वह युवाओं के साथ खड़े हैं और SI भर्ती घोटाले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इससे पहले धरने दो-चार दिन में समाप्त हो जाया करते थे, लेकिन यह आंदोलन लंबा चलेगा और जीत तक जारी रहेगा।

भजनलाल सरकार के बाद अब दिल्ली में चुनौती देंगे हनुमान बेनीवाल! मोदी सरकार के लिए भी बढ़ाएंगे मुसीबत

सरकार खुद भर्ती रद्द करे नहीं तो दिल्ली कूच


सांसद बेनीवाल ने चेतावनी दी कि अगर एक तय तारीख से पहले सरकार ने भर्ती रद्द नहीं की तो वह दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली मार्च में अग्निपथ योजना जैसे अन्य मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा, जो युवाओं से सीधे जुड़े हैं।

'भ्रष्ट और संवेदनहीन है भजनलाल सरकार'


बेनीवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और संवेदनहीन रवैया अपना रही है। अगर सरकार नहीं चेती तो दिल्ली और केंद्र सरकार को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

युवाओं का मिल रहा साथ, चेताया सरकार को


बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश का युवा उनके साथ है और अगर सरकार ने उनकी जायज मांगों पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया तो परिणाम गंभीर होंगे। उन्होंने दोहराया कि RPSC का पुनर्गठन और SI भर्ती रद्द करना अब टालने योग्य नहीं है।
सम्ब्रत चतुर्वेदी

लेखक के बारे मेंसम्ब्रत चतुर्वेदीनवभारत टाइम्स डिजिटल के सहायक समाचार संपादक। पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेटवर्क18 जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 20 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल और शिक्षा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत ललक...... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »