राजस्थान में मार्कशीट का फर्जीवाड़ा, अच्छे मार्क्स वाली स्कोरशीट में फेरबदल कर ऐसे बेची जा रही थी डिग्रियां

Edited byखुशेंद्र तिवारी|Lipi
Subscribe

राजस्थान में 'फर्जी मार्कशीट' का मामला सामने आया है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में संविदाकर्मी राकेश कुमार शर्मा पर मार्कशीट में हेरफेर करने का आरोप है। उसने एक मार्कशीट में बदलाव कर उसे शालिनी नाम की छात्रा के नाम से जारी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

rajasthan open school
राजस्थान के ओपन स्कूल में चल रही थी धांधली
जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों के गड़बडडझाले के बाद अब एक और घोटाला सामने आया है। यह घोटाला फर्जी मार्कशीट बेचने का है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) में यह गड़बड़ी मिली है। पता चला है कि यहां अच्छी नंबरों वाली मार्कशीट में बदलाव करके, उसे दूसरे छात्र के नाम और फोटो के साथ बेचा जा रहा था। इस मामले में एक संविदाकर्मी को रंगे हाथ पकड़ा गया है.

असली मार्कशीट में बदलाव किया

संविदाकर्मी राकेश कुमार शर्मा को पर आरोप है कि उसने 2019-20 की एक असली मार्कशीट में बदलाव किया। उसने उस मार्कशीट को शालिनी नाम की छात्रा के नाम से जारी कर दिया। असली छात्र दीपक की मार्कशीट को सिस्टम से हटा दिया गया था। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सहायक निदेशक उमेश कुमार शर्मा ने इस मामले में जयपुर के बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।. पुलिस ने रिकॉर्ड जब्त करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जीवाड़ा कब से चल रहा है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।

2019-20 में कितने पास हुए, यह जानने में जुटी पुलिस

ओपन स्कूल 2019-20 से अब तक के सभी परीक्षा परिणामों और मार्कशीट की जांच करवा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन सालों में कितने छात्र पास हुए। कितनी मार्कशीट जारी की गईं। कितनी मार्कशीट में बदलाव हुआ और कितने छात्रों ने परीक्षा दी भी या नहीं। फर्जीवाड़े के तरीके को देखकर लग रहा है कि संविदाकर्मी अकेले यह सब नहीं कर सकता। पुलिस की जांच में कई और कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका सामने आ सकती है।
खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »