उमरिया में दो दर्दनाक सड़क हादसे; 2 ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, ट्रैक्टर पलटने से 10 साल के मासूम की गई जान

Subscribe

Umaria Road Accident: उमरिया जिले में रविवार के दिन हुए सड़क हादसे से सनसनी फैल गई। कार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक 10 साल के मासूम की जान चली गई।

Road Accident In Umaria
उमरिया में दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम की मौत
उमरियाः जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह दो अलग अलग भीषण सड़क हादसे मे दो लोगों को जान गवानी पड़ी। पहला हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 पर हुआ। वहीं, दूसरा हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ। इस हादसों के बाद परिवहन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


उमरिया कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि सुबह रोड एक्सीडेंट की सूचना मिली। एनएच 43 में भंगहा के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई है। सूचना पर सिविल लाइन चौकी प्रभारी ब्रज किशोर गर्ग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा की एक ट्रक में ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था। उसकी मौके पर मौत हो गई थी।

जेसीबी की मदद से अलग किए ट्रक

दोनों ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि ट्रक आपस में बुरी तरह चिपक गए। पुलिस और आमजन ने अलग करने की कोशिश फेल हो गई। इसके बाद जेसीबी मशीन से काफी प्रयास के बाद ट्रक को अलग कर शव को निकला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। साथ ही चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं, दूसरे ट्रक चालक की तलाश भी की जा रही है।
एक साल के बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई महिला, मासूम को खरोंच तक नहीं आई, रोता हुआ मां की लाश के पास बैठा रहा

ट्रॉली पलटने से मासूम की गई जान

दूसरा हादसा पाली थाना क्षेत्र के गिंजरी गांव में देखने को मिला। जांच अधिकारी महेश प्रसाद मिश्रा ने इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर (MP54A-3054) का चालक ट्रॉली मे खाद भरकर लापरवाही पूर्वक चला रहा था। जुहिला पुल के पास चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर मोड़ दिया। इससे ट्रॉली पलट गई। इस हादसे के चलते मोड़ पर खड़ा 10 साल के मासूम प्रिंस बैगा की मौत हो गई। वहीं, उसका 16 वर्षीय चचेरा भाई राजेंद्र बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। घायल भाई को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
संजय चतुर्वेदी

लेखक के बारे मेंसंजय चतुर्वेदीनवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में एशियानेट न्यूज नेटवर्क से नवभारत टाइम्स में जुड़ा हूं। इंदौर शहर से काम शुरू करने के बाद अब भोपाल कर्मस्थल।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »