Modi Cabinet: 'आप मोदी जी को जानते नहीं हैं जब शपथ ले लें तब मैं मानूंगा', तीसरे टर्म से पहले सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान

Curated byपवन तिवारी|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

Modi Cabinet: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर सीएम ने कहा- आप मोदी जी को नहीं जानते हैं मैं मोदी जी को जानता हूं। जब शपथ ले लेंगे तभी मानूंगा। एमपी से पांच मंत्री बनाए जा सकते हैं।

हाइलाइट्स

  • दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन यादव
  • शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
  • एमपी के पांच नेता बन सकते हैं मंत्री
  • सिंधिया और शिवराज भी रेस में शामिल

MP News: दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन यादव, सिंधिया-शिवराज को लेकर क्या कहा
भोपाल: नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सारे सीएम दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की सीएम मोहन यादव भी दिल्ली पहुंच गए हैं। मोहन यादव के साथ कई विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश के पांच सांसदों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है।
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि जब शपथ ले लेंगे तब मैं मानूंगा। दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इस सवाल के जवाब में सीएम मोहन यादव ने कहा मैं तो कुछ नहीं कहूंगा। आप पीएम मोदी को जानते नहीं मैं जानता हूं जब शपथ ले लेंगे तभी मानूंगा।

सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले विधायक के साथ पहुंचे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "सबसे ज्यादा बढ़त से जीतने वाले विधायकों सहित हमारे सभी विधायक भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए हैं।" उन्होंने कहा कि वैसे तो सारे विधायक और सांसद यहीं हैं लेकिन मधु वर्मा जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र से सबसे बड़ी लीड दिलाई है। हर संभाग से हम एक-एक आदमी को लेकर आए हैं।

एमपी से बन सकते हैं पांच मंत्री

मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। पीएम मोदी ने सुबह संभावित मंत्रियों के साथ अपने आवास पर बैठक की थी। इस बैठक का जो वीडियो सामने आया है उसमें मध्य प्रदेश के पांच सांसद दिखाई दे रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा वीरेन्द्र खटीक, दुर्गादास उइके और सावित्री ठाकुर का नाम चर्चा पर है।
Modi Cabinet: एमपी के इन दो नेताओं के पास पहुंचा फोन, मोदी 3.0 में बनेंगे कैबिनेट मंत्री! दो नामों पर सस्पेंस बरकरार

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीनियर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को इस बार मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। फग्गन सिंह कुलस्ते मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी केन्द्रीय मंत्री थे। इस बार वह मंजला लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।
पवन तिवारी

लेखक के बारे मेंपवन तिवारीनवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »