ये पाकिस्तान से बुरा, मत आना मनाली...पत्नी-बच्ची के साथ गए टूरिस्ट की सरेआम पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Curated byअचलेंद्र कटियार|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

Haryana Manali Tourist Video: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटक स्थल मनाली से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक फैमिली ने जाम में साइड मंगाने पर पिटाई का आरोप लगाया है। युवक ने वीडियो में अपील की है कि कोई मनाली घूमने नहीं आए। वीडियो के वायरल होने पर मनाली पुलिस भी हरकत में आई है।

Haryana Tourist Family in Manali
झगड़े के बाद मनाली में हरियाणा की टूरिस्ट फैमिली।
शिमला/मनाली: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मनाली में टूरिस्ट के साथ मारपीट की घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वीडियो में मनाली घूमने पहुंचा एक शख्स हाथ जोड़कर कह रहा है कि ये पाकिस्तान से भी बुरा है। यहां घूमने के लिए मत आना। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि स्कूटी हटाने के विवाद में टूरिस्ट फैमिली के साथ वहां मारपीट की गई। इसके बाद टूरिस्ट फैमिली को पुलिस से भी मदद नहीं मिली। तब जाकर युवक ने सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो शूट किया, हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पुलिस ने कहा है कि मनाली आने वाले पर्यटकों के साथ ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


"मत आना मनाली में घूमने, ये पाकिस्तान से भी बुरा है" हिमाचल प्रदेश में लोकल लोगों ने पर्यटकों को पीटा तो यह जवाब आया. पर्यटन स्थल पर अब ये सब बढ़ रहा. pic.twitter.com/uUkgyw99SF — Shivani Sahu (@askshivanisahu) June 24, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार परिवार के साथ मनाली घूमने के लिए गए थे। प्रदीप के अनुसार उन्होंने वहां पर किराए की स्कूटी ली थी। जब वह टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे, जहां ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। जाम में फंसे कुछ स्थानीय लोगों ने स्कूटी हटाने को कहा। इस पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रदीप की पत्नी की गोद से बच्ची गिर गई। घटना के बाद आरोपी एक कार में मौके से फरार हो गए।


तूल पकड़ने पर हरकत में आई पुलिस
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के निवासी प्रदीप ने इसके बाद पुलिस को सूचित किया। वीडियो में उन्होंने कहा है कि पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की, हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने पर मनाली थाना प्रभारी मुनीश राज शर्मा ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। शर्मा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 126(2), 115(2), 352, 351 (2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश में रवाना कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर की तरह ही हिमाचल प्रदेश की कमाई में पर्यटन का एक बड़ा हिस्सा है।
अचलेंद्र कटियार

लेखक के बारे मेंअचलेंद्र कटियारअचलेंद्र कटियार ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पढ़ाई की है। इसके बाद मेरठ, कानपुर और दिल्ली के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम किया। जून, 2020 से गुजरात की राजनीति और संस्कृति को समझने के लिए सक्रिय हैं।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »