Gujarat By Election Result Live: कडी सीट से बीजेपी के राजूभाई आगे, विसादवर से आठवें राउंड में आप के गोपाल इटालिया ने बनाई बढ़त

Written byअचलेंद्र कटियार|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

Gujarat By Election 2025: गुजरात की दो विधानसभा सीटों के नतीजे आने में अब कुछ घंटों का फासला बाकी है। कडी और विसादवर की सीटों को जीतकर क्या बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी? या फिर विपक्षी दलों में शामिल कांग्रेस और आप बीजेपी को उसके गढ़ में अपना दम दिखाएंगे। इस पर सभी की नजरें लगी हैं जानिए क्या है प्रेक्षकों का अनुमान।

Gujarat Assembly by polls Results
गुजरात विधानसभा उप चुनाव 2025 रिजल्ट
Gujarat By Election Result 2025 Live: गुजरात में विधानसभा की दो सीटों चुनाव नतीजों घोषित करने के लिए 23 जून यानी सोमवार को मतों की गणना होगी। पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और हाल में अहमदाबाद विमान हादसे के बीच संपन्न हुई वोटिंग के बाद इन सीटों के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा है।

गुजरात के सुरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र कुमार (राजू भाई) दानेश्वर चावड़ा आगे चल रहे हैं। पांचवें राउंड के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रमेशभाई चावड़ा से 21584 वोट से आगे हैं। विसावदर सीट से कीरीट पटेल ने बढ़त बना रखी है। पांचवें राउंड के बाद उन्हें आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया से 980 वोटों की बढ़त बढ़ा रखी है। यहां कांग्रेस के नीतिन रणप्रिय तीसरे स्थान पर हैं।

गुजरात की कडी सीट बीजेपी विधायक के निधन से खाली हुई थी जबकि विसावदर सीट आप विधायक के बीजेपी में जाने से चलते रिक्त हुई थी। ऐसे में सवाल है कि क्या बीजेपी फिर दोनों सीटों पर क्लीन स्वीप करेगी या फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का उप चुनाव में जलवा दिखेगा। विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, तो वहीं कडी में कांग्रेस के सामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती है क्योंकि राहुल गांधी 2027 के चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए हुंकार भर रहे हैं।
महेसाणा: कडी में कड़ी टक्कर
राजनीतिक प्रेक्षकों का अनुमान है कि कडी सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रह सकता है। बीजेपी की जीत के अच्छे चांस हैं, हालांकि राजनीतिक एक्सपर्ट यहां पर बीजेपी और कांग्रेस में अच्छी टक्कर होने की उम्मीद जता रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आप तीनों दलों के कैंडिडेट उतारे हैं। इस सीट पर बीजेपी की जीत के लिए नितिन पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वह विजय रुपाणी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं। वह खुद दो बार यहां से विजयी हो चुके हैं। उसके बाद सीट रिजर्व हो गई थी। बीजेपी ने यहां से राजेंद्र चावड़ा को उतारा है जबकि कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आप ने जगदीश चावड़ा को लड़ाया था। यह सीट पीएम मोदी के गृह जनपद मेहसाणा में आती है। यह सीट उत्तर गुजरात में आती है जबकि विसावदर सीट सौराष्ट्र में आती है। ऐसे में इन दोनों सीटों के नतीजों से मतदाताओं का रुख का भी अनुमान पता चलेगा।


चुनाव प्रचार में जो परिदृश्य बना है। उसके हिसाब से कडी सीट पर कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है। अंत में यह सीट बीजेपी जीत सकती है। इस सीट पर ठाकोर वोटों का रुख सबकुछ तय करेगा। इसी प्रकार से विसावदर में बीजेपी और आप की लड़ाई है। ऐसा लगता है कि गोपाल इटालिया आप के लिए यह सीट बचा भी सकते हैं। इस सीट पर किसानों का रुख जीत हार का नतीजा तय करेगा।
जगदीश मेहता, एडीटर, सौराष्ट्र हेडलाइन (राजनीतिक विश्लेषक)


जूनागढ़: विसावदर मे कौन बनेगा विजेता?
जूनागढ़ जिले में आने वाली सीट पर 2022 के विधानसभा चुनावों में आप को जीत मिली थी। यह सीट बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम केशुभाई पटेल से जुड़ी है। वह यहां से विधायक रह चुके हैं। इस सीट से आप ने अपने सबसे बड़े चेहरे गोपाल इटालिया को उतारा है। बीजेपी ने इस सीट पर कमल खिलाने के लिए यहां के बड़े नेता किरीट पटेल पर दांव खेला है। कांग्रेस से नितिन रणपारिया मैदान में हैं। राजनीतिक प्रेक्षक बीजेपी और आप के बीच मुख्य लड़ाई मान रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी ने जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पाटीदार नेता जयेश रादडिया को सौंपी थी। राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि विसावदर की सीट पर अगर बीजेपी जीतती है तो अंतर कम रह सकता है, अगर यह सीट आप के खाते में जाती है तो गोपाल इटालिया 10 हजार के अंतर से भी जीत सकते हैं। बीजेपी इस सीट पर 18 साल पहले जीती थी। तब से बीजेपी को जीत का इंतजार है। अगर बीजेपी कडी के साथ विसावदर सीट जीतती है तो 182 सदस्यों वाली विधानसभा में उनके विधायकों की संख्या 162 होगी। जो एक नया कीर्तिमान होगा।
अचलेंद्र कटियार

लेखक के बारे मेंअचलेंद्र कटियारअचलेंद्र कटियार ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पढ़ाई की है। इसके बाद मेरठ, कानपुर और दिल्ली के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम किया। जून, 2020 से गुजरात की राजनीति और संस्कृति को समझने के लिए सक्रिय हैं।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »