ऐप

मदरसे में टीचर बेटी को प्यार, शिक्षक बाप मंसूर आलम ने तय की शादी तो प्रेमी ने की 'डील'; 5 दिन बाद बड़ा खुलासा

Darbhanga Police News: दरभंगा जिले में शिक्षक मंसूर आलम की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, उनकी बेटी के प्रेमी मुफ्ती साहब अनवर ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी क्योंकि मंसूर आलम ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।

दरभंगा : दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में 28 मई को एक सनसनीखेज घटना हुई थी। निस्ता प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मंसूर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरभंगा पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी बेटी के प्रेमी ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर यह हत्या करवाई थी। पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के दो आरोपियों, छोटू उर्फ दिवेश कुमार और साधु राय उर्फ अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है, जबकि किंग पिन मदरसा शिक्षक पुलिस हिरासत में है और अस्पताल में भर्ती है।

मदरसे में पढ़ाती है शिक्षक मंसूर आलम की बेटी

पुलिस के अनुसार, शिक्षक मंसूर आलम की बेटी मुजफ्फरपुर जिले के एक मदरसे में पढ़ाती है। वहीं पर उसे मुफ्ती साहब अनवर से प्यार हो गया। मंसूर आलम ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी, जिससे मुफ्ती साहब अनवर नाराज हो गए। गुस्से में आकर उन्होंने सीतामढ़ी के अपराधियों को 2 लाख रुपये में मंसूर आलम की हत्या की सुपारी दे दी। इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपये एडवांस भी दिया था। और बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात हुई थी।

एक बोले एसएसपी

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि शिक्षक मंसूर आलम की हत्या के लिए दो लाख रुपये में सुपारी दी गई थी। इसमें हत्या से पहले एक लाख रुपये एडवांस दिया गया था। गिरफ्तार आरोपियों ने भी यह बात स्वीकार की है कि हत्या के बाद बाकी रकम देने की बात हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है। इस हत्या के पीछे एक शिक्षक का भी हाथ है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह दिल का मरीज है और उसका इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देवेन्द्र कश्यप

लेखक के बारे मेंदेवेन्द्र कश्यपनवभारत टाइम्स डिजिटल में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

लेटेस्ट कमेंट
कमेंट पोस्ट करें
ऐप
OSZAR »