आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। उनकी टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर टेस्ट सीरीज में जीत को। आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते। अगर आप अपनी पीढी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन। आईपीएल हर साल होता है और हर साल मौका मिलता है। मेरे ख्याल से इंग्लैंड , आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में जीत बड़ी है।’
उन्होंने कहा कि उनका और मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि कोहली के संन्यास के बाद उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये। उन्होंने कहा, ‘विराट भाई के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मैंने और गौतम गंभीर भाई ने इस पर बात की और हम दोनों ही इस पर एकमत थे कि मुझे चौथे नंबर पर उतरना चाहिये।’
गिल ने यह भी कहा कि वह टीम में सुरक्षा का माहौल बनाना चाहते हैं ताकि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो टेस्ट सीरीज और डब्ल्यूटीसी चक्र में काफी कामयाब होंगे। खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद की जरूरत है कि आप उनसे क्या चाहते हैं। उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिये।’
गिल ने यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान उन्होंने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये विराट और रोहित से सलाह ली थी। उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल के दौरान दोनों से मिला और उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बताया। खासकर यहां इंग्लैंड में। इंग्लैंड के खिलाफ हमने भारत में जो सीरीज खेली, वह मेरी सर्वश्रेष्ठ में से एक थी। उसमें भी हमारे सीनियर खिलाड़ी हर मैच में उपलब्ध नहीं थे।’