गॉल टेस्ट में मुशफिकुर रहीम ने शानदार 159 रनों की नाबाद पारी खेलकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। नजमुल शांतो के साथ उनकी 264 रनों की साझेदारी ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 423 रन बना लिए थे।
मुशफिकुर रहीम ने 7वीं बार 150 रनों का स्कोर पार किया।
गॉल: बांग्लादेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ गॉले में जारी टेस्ट में 150 प्लस रन की पारी खेली है। रहीम की इस शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश विशाल स्कोर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। मुशफिकुर रहीम मुकाबले के दूसरे दिन बारिश के चलते खेल रोके जाने तक 159 रन बना चुके थे। इस दौरान उन्होंने 325 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके भी जड़े। टेस्ट करियर में ऐसा सातवीं बार है, जब इस खिलाड़ी ने 150 का आंकड़ा पार किया हो।
इससे पहले मुशफिकुर रहीम श्रीलंका के खिलाफ 200 रन (मार्च 2013), न्यूजीलैंड के खिलाफ 159 रन (जनवरी 2017), जिम्बाब्वे के खिलाफ 219* (नवंबर 2018), जिम्बाब्वे के खिलाफ 203* (फरवरी 2020), श्रीलंका के खिलाफ 175* (मई 2022) और पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन (अगस्त 2024) की पारी खेल चुके हैं। गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला शुरुआत में बांग्लादेश पर भारी पड़ता नजर आया।इस टीम ने 45 के स्कोर तक अपने शीर्ष-3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुशफिकुर रहीम ने नजमुल शंटो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 264 रन जोड़े। इस साझेदारी ने मेहमान टीम को मुकाबले में वापस ला दिया। नजमुल शंटो 279 गेंदों में 148 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहीम ने लिट्टन दास के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। मुकाबले के दूसरे दिन बारिश के चलते खेल रोके जाने तक बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 130.2 ओवर खेल चुकी है।
इस टीम ने चार विकेट खोकर 423 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और थारिंदु रत्नायके दो-दो विकेट ले चुके हैं। दोनों देशों के बीच यह दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का अगला मैच कोलंबो में 25 जून से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देश तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे।
लेखक के बारे मेंनित्यानंद पाठकनित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर और स्पोर्ट्स एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उनका पत्रकारिता का सफर एक दशक पहले दैनिक भास्कर, नागपुर से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने नव भारत, दैनिक भास्कर डिजिटल, और नेटवर्क-18 जैसे प्रमुख मीडिया हाउसेस के साथ काम किया। खेलों के प्रति उनकी गहरी रुचि है और वह चुनौतियों को स्वीकार करना पसंद करते हैं।... और पढ़ें
Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर