ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में 87 रनों की पारी खेली और अब्बास की गेंद पर एक कैच भी पकड़ा। किशन, अब्बास के साथ अच्छी बॉन्डिंग साझा करते हुए दिखे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
मोहम्मद अब्बास के साथ ईशान किशन
नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का काउंटी डेब्यू शानदार रहा। ईशान ने अपने पहले ही मैच में दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। काउंटी चैंपियनशिप में ईशान नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं। वह नॉटिंघमशायर के लिए दो मैचों में मैदान पर उतरेंगे। इसी टीम में ईशान किशन के साथ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास खेल रहे हैं। ईशान किशन का अब्बास के साथ नॉटिंघमशायर अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में ईशान ने अब्बाद की गेंद पर ओपनर एडम लिथ का शानदार कैच भी पकड़ा था।
ऐसे में मैच के बाद ईशान किशन और अब्बास ने तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके अलावा नॉटिंघमशायर ने भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया था। ईशान नॉटिंघमशायर के लिए अपने डेब्यू मैच में 87 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन नॉटिंघमशायर के साथ दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने का छोटा करार किया है। ईशान किशन काइल वेरेयने की जगह टीम में आए हैं जो साउथ अफ्रीका टीम के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गए हैं। पहली बार काउंटी में खेल रहे हैं ईशान किशन इस खास मौके को लेकर ईशान किशन ने कहा था कि, 'मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका होगा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सबसे अच्छा क्रिकेटर बनूं और इंग्लिश कंडीशन में खेलने से मुझे नई चीजें सीखने में मदद मिलेगी।'
मोहम्मद अब्बास की बात करें तो वह पहले हैंपशायर टीम से खेलते थे। इस के बाद अब नॉटिंघमशायर के साथ उनका करार हुआ है। 35 साल के अब्बास को पहले सितंबर में टीम में वापस आना था और सीजन के आखिरी तीन मैच खेलने थे, लेकिन अब उनके करार में बदलाव किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से मंजूरी मिलने के बाद वो जून और जुलाई में चार और मैचों में खेलेंगे।
लेखक के बारे मेंजितेंद्र कुमार2016 में एबीपी न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। करिश्माई सफर इंडिया टीवी से होता हुआ नवभारत ऑनलाइन तक पहुंचा है। खेल के मोमेंट्स के धागे खोलने में महारत हासिल है। कोहली का बल्ला चूक सकता है, लेकिन यहां खबरों का अंबार लगता रहता है।... और पढ़ें
Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर