बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा, पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन जायसवाल 28 रन पर आउट हो गए।
DRS को लेकर बेन स्टोक्स का अंपायर से हुआ विवाद
बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मेजबानों पर अपना शिकंजा कस लिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जैसे-तैसे 407 रन बनाने में सफल रही है। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी में 180 रनों की मजबूत बढ़त मिली। तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी सिमटने के बाद आखिर सेशन में भारतीय टीम भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ठोस शुरुआत की, लेकिन 28 रन बना कर यशस्वी जल्दी आउट हो गए।
केएल राहुल और यशस्वी की दमदार शुरुआत को देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को खलबली मची हुई थी। यही कारण है कि बेन स्टोक्स और ऑन-फील्ड अंपायर के बीच यशस्वी जायसवाल से जुड़े एक डीआरएस विवाद को लेकर तीखी बहस हो गई। भारत की दूसरी पारी के आठवें ओवर में जायसवाल को जोश टोंग की गेंद पैड पर लगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर शरफुद्दौला ने उंगली उठा दी। भारतीय बल्लेबाजों ने आपस में थोड़ी देर चर्चा की और जायसवाल ने रिव्यू लिया।इंग्लैंड के दर्शकों ने की स्टेडियम में हूटिंग हालांकि, स्टोक्स इस बात से खुश नहीं थे क्योंकि उनका मानना था कि जायसवाल के रिव्यू मांगने से पहले 15 सेकंड का टाइमर खत्म हो गया था। अंपायर ने रिव्यू की अनुमति दी लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी। आगे के रीप्ले में यह भी दिखाया गया कि स्टोक्स सही थे और जायसवाल ने वास्तव में रिव्यू मांगने में देर की थी। एजबेस्टन में मौजूद दर्शक इस घटना से खुश नहीं दिखे और स्टेडियम में जोरदार हूटिंग होने लगी।
हालांकि, यशस्वी के बाद केएल राहुल और करुण नायर ने विकेट नहीं गिरने दिया। दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना ली थी। इस तरह अब टीम इंडिया के पास 244 रनों की बढ़त हो गई। वहीं खेल के चौथे दिन केएल राहुल (28) और करुण नायर (7) की कोशिश होगी कि वह इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना करें।
लेखक के बारे मेंजितेंद्र कुमार2016 में एबीपी न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। करिश्माई सफर इंडिया टीवी से होता हुआ नवभारत ऑनलाइन तक पहुंचा है। खेल के मोमेंट्स के धागे खोलने में महारत हासिल है। कोहली का बल्ला चूक सकता है, लेकिन यहां खबरों का अंबार लगता रहता है।... और पढ़ें
Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर