32 साल की उम्र में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप दोषी ने भारत की ओर से 33 टेस्ट खेले, जिसमें 30.71 की औसत के साथ 114 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट करियर में दिलीप दोषी के नाम छह बार पांच या उससे अधिक विकेट दर्ज हैं। वनडे फॉर्मेट की बात करें, तो दिलीप दोषी ने इसमें 15 मैच खेले, जिसमें 22 शिकार किए।
जब टूटे हुए पैर से दिलीप ने जिताया था भारत को मैच
साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दिलीप दोषी के पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन इसके बावजूद वह मुकाबला खेले। मेलबर्न के ट्रैक पर दिलीप दोषी ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 59 रन से जीत दर्ज की।दिलीप दोषी के निधन पर सचिन और कुंबले ने दिया इमोशनल बयान
दिलीप दोषी के निधन पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने 'एक्स' पर दिलीप दोषी के साथ मुलाकात को याद करते हुए लिखा, 'मैं दिलीप भाई से पहली बार साल 1990 में यूके में मिला था। उस दौरे पर उन्होंने नेट्स में मेरे लिए गेंदबाजी की थी। वह सच में मुझसे बहुत प्यार करते थे। दिलीप भाई जैसे गर्मजोशी वाले शख्स की बहुत याद आएगी। मैं उन क्रिकेट से जुड़ी बातों को बहुत याद करूंगा, जो हम हमेशा किया करते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।' भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा, 'दिलीप भाई के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे।' दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी सौराष्ट्र और सरे के लिए खेल चुके हैं। नयन चार आईपीएल मुकाबलों में भी उतर चुके हैं।