लखनऊ में बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम के घर चोरी की घटना हुई है। उन्होंने गोमतीनगर कोतवाली में नौकर अनिल कुमार कनौजिया पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नौकर की तलाश कर रही है।
हाइलाइट्स
बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम के घर चोरी की घटना हुई
चोरी के मामले में विधायक ने नौकर पर लगाया आरोप
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। इस बीच, लखनऊ में बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम के घर चोरी की घटना सामने आई है। बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम ने गोमतीनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम लखनऊ के विवेकखंड-3 स्थित आवास पर रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी विधायक ने बताया कि मकान में पत्नी रहती है। काम के सिलसिले में वह अक्सर वाराणसी में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि घर की देखरेख के लिए अनिल कुमार कनौजिया को नौकरी पर रखा हुआ था। कुछ समय पहले अनिल की नौकरी लोक निर्माण विभाग में पंप ऑपरेटर के पद पर लग गई थी। जिसके चलते वह काम छोड़ कर चला गया था।
बीजेपी विधायक ने बताया कि कुछ दिन बाद अनिल दोबारा काम पर आ गया और उसको हमने दोबारा नौकरी पर रख लिया। नौकर अनिल घर का काम देखने लगा और वह वाराणसी आते-जाते रहे। इसी बीच, पत्नी के हीरे की लॉकेट और एक घड़ी चोरी हो गई। नौकर अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक ने गोमतनीगर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस नौकर की तलाश कर रही है। वहीं, नौकर का कुछ पता नहीं चला है।
लेखक के बारे मेंविवेक मिश्राजन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें
Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर