यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 127 एसडीएम के ट्रांसफर, संगीता राघव बनीं एलडीए की विशेष कार्याधिकारी

Curated byआलोक भदौरिया|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार देर रात 127 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। एसडीएम स्तर के इन अधिकारियों ने एक स्थान पर तीन साल की तैनाती पूरी कर ली थी। इस तबादले में सीतापुर, सहारनपुर, मथुरा और लखनऊ समेत कई जिलों के उप जिलाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

IPS Transfer
यूपी में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 127 एसडीएम के ट्रांसफर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार देर रात 127 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एसडीएम स्तर के इन अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी। इन उप जिलाधिकारियों ने एक स्थान पर तीन साल की तैनाती पूरी कर ली थी।

सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। मथुरा की उप जिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम नियुक्त किया गया है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है।

जितेंद्र कुमार को एसडीएम महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर नियुक्त किया गया है। कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर, सौरभ कुमार पांडेय को एसडीएम संभल, सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को एसडीएम कासगंज, राजेश कुमार को एसडीएम बदायूं, संजय को एसडीएम आजमगढ़, विनोद जोशी को एसडीएम गाजीपुर, राजेश कुमार को एसडीएम कन्नौज।
देवेंद्र कुमार पांडेय को एसडीएम बलिया, संजय कुमार यादव को एसडीएम ललितपुर, रमेश बाबू को एसडीएम मऊ, राजेंद्र बहादुर को एसडीएम इटावा, मलखान सिंह को एसडीएम गोरखपुर, अजय आनंद को एसडीएम औरैया, राजेश चंद्र को एसडीएम गाजीपुर, देश दीपक को एसडीएम कानपुर देहात, और कौशल कुमार को एसडीएम अयोध्या नियुक्त किया गया है।
आलोक भदौरिया

लेखक के बारे मेंआलोक भदौरियाआलोक भदौरिया असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर हैं। 2008 से टाइम्‍स ग्रुप के सदस्य रहे हैं। पहले नवभारत टाइम्‍स प्रिंट दिल्‍ली में अब एनबीटी ऑन लाइन के साथ लखनऊ में।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »