यूपी में तबादला जारी है। सभी विभागों में तबादले किए जा रहे हैं, लेकिन स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग में हुए तबादले के बाद तबादलों का क्रम विवादों में आ गया है। इसके बाद अब 4 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग में किए गए तबादलों पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार की रात 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जिसमें से 2 आईएएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है, जबकि दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। आईएएस अमित गुप्ता को आईजी निबंधन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
तबादलों के क्रम में आईएएस समीर वर्मा को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। आईएएस समीर वर्मा मौजूदा समय में महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात थे। उनकी जगह आईएएस अमित गुप्ता को वर्तमान पद के साथ ही महानिरीक्षक निबंधन यूपी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। आईएएस अमित गुप्ता मौजूदा समय में प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन और परिवहन विभाग के साथ ही यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम बनाए गए हैं। इसके साथ ही आईएएस भवानी सिंह खंगारौत को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। आईएएस भवानी सिंह खंगारौत इस समय निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर तैनात थे, लेकिन अब उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है, बल्कि उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। आईएएस आर्यका अखौरी को वर्तमान पद के साथ ही निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं यूपी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस आर्यका अखौरी मौजूदा समय में विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण यूपी शासन के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जो आगे भी संभालते रहेंगे।
लेखक के बारे मेंविवेक मिश्राजन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें
Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर