2,230 करोड़ के मालिक की मां होकर भी राजश्री बिड़ला दिखाती हैं सादगी, बेटे का हाथ थामे साड़ी में लगीं प्यारी

Authored byमेघा चौधरी|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

कुमार मंगलम बिड़ला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में खूब नाम कमाया है। ऐसे में वह जहां भी जाते हैं लाइमलाइट में आ जाते हैं, लेकिन इस बार उनकी 77 साल की मां का अंदाज सबका ध्यान खींच ले गया। जिन्हें खूब प्यार भी मिल रहा है।

kumar mangalam birla mother rajashree birla simplicity and elegance in saree wins hearts
राजश्री से पहले उनके बेटे की बात करते हैं, जो सूट- बूट पहनकर यहां आए। बिड़ला साहब ने ब्लू शर्ट के साथ ग्रे फॉर्मल पैंट्स पहनी और फिर पिंक चेक पैटर्न ब्लेजर के साथ इसे स्टाइल किया। वहीं, आखिर में ब्लैक बेल्ट और फॉर्मल शूज के साथ लुक पूरा किया। जिसमें उनका कलर कॉम्बिनेशन के साथ प्ले करने वाला अंदाज शानदार लगा।
बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला की गिनती देश के सबसे रईस बिजनेसमैन में होती है। जिनके पास रिपोर्ट्स के अनुसार 2,230 करोड़ की संपत्ति है। ऐसे में उनका पूरा परिवार ही लैविश लाइफस्टाइल जीता है, तो बेटी अनन्या बिड़ला भी बिजनेस क्षेत्र में कमाल कर रही हैं। अक्सर ही बिड़ला परिवार के सदस्य किसी न किसी इवेंट में नजर आते हैं, जहां उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों का ध्यान खींच लेता है। चाहे घर के बेटियां हो या फिर बहू, सब एकदम टिपटॉप नजर आती हैं। लेकिन, इस बार घर की सबसे बड़ी यानी कि मिस्टर बिड़ला की मां की सादगी पर लोगों का दिल आ गया।

दरअसल, बिड़ला साहब को अपनी मां राजश्री बिड़ला के साथ पैपराजी ने स्पॉट किया। जहां मां और बेटे का प्यार भरा बॉन्ड देखने को मिला, तो 77 साल की उम्र में भी राजश्री बिड़ला अपना खूबसूरत अंदाज दिखा गईं। वह हमेशा की तरह यहां साड़ी पहने नजर आईं, लेकिन उनका देसी रूप एकदम परफेक्ट लगा। जिनकी तस्वीरें देख आप भी उनकी तारीफ करेंगे। (फोटो साभार: योगेन शाह)

बिड़ला साहब का सूट- बूट में दिखा स्टाइल

बिड़ला साहब का सूट- बूट में दिखा स्टाइल

राजश्री से पहले उनके बेटे की बात करते हैं, जो सूट- बूट पहनकर यहां आए। बिड़ला साहब ने ब्लू शर्ट के साथ ग्रे फॉर्मल पैंट्स पहनी और फिर पिंक चेक पैटर्न ब्लेजर के साथ इसे स्टाइल किया। वहीं, आखिर में ब्लैक बेल्ट और फॉर्मल शूज के साथ लुक पूरा किया। जिसमें उनका कलर कॉम्बिनेशन के साथ प्ले करने वाला अंदाज शानदार लगा।

ऐसा है राजश्री बिड़ला का साड़ी वाला लुक

ऐसा है राजश्री बिड़ला का साड़ी वाला लुक

राजश्री बिड़ला भले ही करोड़पति परिवार से आती हैं, लेकिन हर बार उनका एक जैसा ही सादगी भरा अंदाज दिखता है। अब यहां ही देख लीजिए, वह लौकिया ग्रीन कलर की सिल्क की सुंदर साड़ी पहनकर आईं। जैक्वार्ड पैटर्न वाली साड़ी पर सिल्वर पैचवर्क से फ्लोरल डिजाइन बनाकर हैवी लुक दिया। वहीं, फैब्रिक को दी गई परफेक्ट अमाउंट की शाइन भी लुक की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

खूबसूरती से किया ड्रैप

खूबसूरती से किया ड्रैप

साड़ी चाहे कैसा भी हो उसे ड्रैप करने का तरीका भी लुक में जान ला देता है। तभी तो राजश्री बिड़ला का साड़ी को एकदम नीट एंड क्लीन तरीके से प्लीट्स में बांधना बढ़िया लगा। जिसके पल्लू को थोड़ी चौड़ी प्लीट्स में ड्रैप करके उन्होंने दूसरे हाथ पर आगे की ओर ले लिया। जिससे उनके सादे- सिंपल साड़ी लुक को भी रीच फील मिल गई।

इस तरह किया स्टाइल

इस तरह किया स्टाइल

अब रही बात लुक को स्टाइल करने की, तो उन्होंने हमेशा की तरह स्टड ईयररिंग्स पहने और हाथ में वॉच भी कैरी की। उन्होंने गले में चेन भी पहनी है, लेकिन वो पूरा दिख नहीं रही, पर उनके अंदाज को कॉम्प्लिमेंट जरूर कर गई। वहीं, शाइनी सिल्वर बैग भी साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट लगा।

न कोई मेकअप और न ही एक्स्ट्रा स्टाइलिंग

न कोई मेकअप और न ही एक्स्ट्रा स्टाइलिंग

बात सिर्फ राजश्री के कपड़ों की ही नहीं है। उन्होंने और भी कोई एक्स्ट्रा स्टाइलिंग एलिमेंट अपने लुक में ऐड नहीं किया है। उन्होंने इसे सिंपल रखते हुए कोई मेकअप नहीं किया और हमेशा की तरह चश्मा लगाकर सादे अंदाज में बालों का जुड़ा बनाए नजर आईं। जिससे साफ है कि वह सादगी ही पसंद करती हैं, जो सही मायने में उनकी असली खूबसूरती है।

मेघा चौधरी

लेखक के बारे मेंमेघा चौधरीमेघा चौधरी को मीडिया के विभिन्न संस्थानों में 6 साल से ज्यादा अनुभव है। इन्हें डिजिटल के साथ ही प्रिंट मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। मेघा ने सिनेमा के क्षेत्र में कई वर्षों तक काम किया है और फिल्म रिव्यू सहित मनोरंजन जगत से जुड़े कई विषयों पर एक्सप्लेनर लिखे हैं। इन्हें फैशन, ब्यूटी और होम डेकोर लिखने-पढ़ने का शौक है, तो अब वह नवभारत टाइम्स में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर कार्यरत हैं। खाली समय में मेघा को फिल्में-सीरीज देखना और घूमना पसंद है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »