ऐप

रोजाना सुबह पी लिया 2 में से कोई भी 1 ड्रिंक, तो चेहरे की ही नहीं बल्कि बालों की भी पलट जाएगी काया

बालों और स्किन का ख्याल रखने के लिए आपको सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स की ही नहीं, बल्कि हेल्दी डाइट की भी जरूरत होती है। अगर आप अच्छी हेल्दी चीजें खाते-पीते हैं, तो बाल मजबूत होते हैं और स्किन पर भी नेचुरल निखार दिखाई देता है। यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम आपको 2 बेहतरीन मॉर्निंग ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं।

Authored by: हर्षा सिंहUpdated: |नवभारतटाइम्स.कॉम
हम सभी अपनी डेली डाइट में जो भी चीजें खाते या पीते हैं, उनका सीधा असर हमारी सेहत पर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी डाइट शरीर के साथ-साथ स्किन और बालों पर भी असर दिखाती है? शायद यही वजह है कि महिलाएं हो या पुरुष सभी को डाइट में हेल्दी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। अगर आप घर की बनी पौष्टिक चीजें खाते हैं और हाइड्रेशन का भी ध्यान रखते हैं, तो चेहरे और बालों की कई आम समस्याओं से अपना बचाव कर सकते हैं। यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम आपको 2 बहुत ही बेहतरीन मॉर्निंग ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं।
फोटो साभार: Instagram @ragavnagaraj

रागवी नागराज ने शेयर की रेसिपी

2 बहुत ही आसान और असरदार मॉर्निंग ड्रिंक की रेसिपी को रागवी नागराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है और किफायती भी है, क्योंकि रागवी ने इन ड्रिंक्स को बनाने में किचन में आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल किया है। आइए इन दोनों ड्रिंक्स के बारे में जान लेते हैं।

पहली ड्रिंक कैसे बनाएं?

आपको पहली मॉर्निंग ड्रिंक बनाने के लिए आपको एक टेबल स्पून चिया सीड्स को पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है। अब इस पानी को पी लें। बता दें कि चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, जिंक और तांबे जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये आपकी डाइट को एक्स्ट्रा हेल्दी बनाने का काम करते हैं।

चिया ड्रिंक से बालों को फायदा

  • बालों की ग्रोथ बढ़ती है: चिया के बीजों में हाई प्रोटीन और जरूरी अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों की मजबूती और ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं।
  • बालों का पतलापन होगा कम: चिया सीड्स में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स हेयर फॉलिकल्स को डैमेज होने से बचाते हैं, जिससे बालों का पतलापन कम होता है।
  • स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार: चिया के बीजों में मौजूद जिंक और कॉपर बालों को पतला होने से रोकने के साथ स्कैल्प की सेहत को भी सुधारते हैं।

चिया ड्रिंक से स्किन को फायदे

  • स्किन हाइड्रेशन: चिया के बीज अपने वजन से 12 गुना ज्यादा पानी सोख सकते हैं, जिससे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।
  • फ्री रेडिकल्स से बचाव: चिया के बीजों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से बचाव करते हैं। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों और झाइयों को कम करते हैं।
  • स्किन की चमक बढ़ना: इनमें विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन की चमक और इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

दूसरी ड्रिंक बनाने की विधि

इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको हल्का गुनगुना पानी लेना है। उसमें एक चुटकी हल्दी डालनी है। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करना है और आपका दूसरा मॉर्निंग ड्रिंक तैयार है। इससे भी सेहत, स्किन और बाल तीनों को ही फायदे होते हैं। हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है।

मॉर्निंग ड्रिंक का सेवन करें

हल्दी ड्रिंक बालों के लिए फायदेमंद

  • रूसी का इलाज: हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण रूसी का इलाज करने और स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • बालों की ग्रोथ बढ़ती है: इस ड्रिंक से स्कैल्प की सूजन कम होती है। हल्दी बालों के बढ़ने के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाती है।

हल्दी ड्रिंक से स्किन को होने वाले लाभ

  • मुंहासे और दाग-धब्बे कम: हल्दी के एंटीइंफ्लामेटरी गुण चेहरे के मुंहासे और निशानों को कम करने में मदद करते हैं।
  • त्वचा की रंगत में सुधार: हल्दी के नियमित सेवन से स्किन की रंगत निखरती है और नेचुरल चमक बढ़ती है।
  • एजिंग के निशानों को छिपाना: हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं। इससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होने लगती है।

(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

हर्षा सिंह

लेखक के बारे मेंहर्षा सिंहहर्षा सिंह नवभारत टाइम्स में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर कार्यरत हैं। इन्हें डिजिटल मीडिया में 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। हर्षा को ब्यूटी और हेल्थ से संबंधित विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। चाहे खूबसूरती निखारने के घरेलू नुस्खे हों, या फिर डॉक्टर के बताए स्किन से जुड़े उपाय, किसी भी तरह के टॉपिक को रीडर तक आसान और आकर्षक भाषा में पहुंचाना, हर्षा बखूबी जानती हैं। बतौर लेखक इन्होंने एंटरटेनमेंट, फैशन और एजुकेशन जैसी बीट्स पर भी काम करते हुए अपना योगदान दिया है। हॉबीज की बात करें, तो खाली समय में हर्षा को संगीत सुनना और किताबें पढ़ना पसंद है।... और पढ़ें

लेटेस्ट कमेंट
कमेंट पोस्ट करें
Sale
ऐप
OSZAR »