ऐप

नींबू के रस में मिलाएं 3 चीजें, मिट जाएगा टैनिंग का नामोनिशान, शीशे सा चमक उठेगा चेहरा

गर्मियों में पसीना आना और टैनिंग की समस्या बहुत आम होती हैं। अब तड़कती-भड़कती धूप में इंसान बाहर निकलेगा, तो शरीर से पसीना आना लाजमी सी बात है। ये परेशानी की समस्या तब हो सकती है, जब इतनी गर्मी होने के बाद भी व्यक्ति को पसीना न आए। बहरहाल, हम इस आर्टिकल में शरीर से निकलने वाले पसीने की नहीं, बल्कि चेहरे से निकलने वाले पसीने और टैनिंग के बारे में बात करने वाले हैं। यहां हम इन दोनों ही समस्याओं से बचाव का एक बेहतरीन तरीका जानेंगे।

Authored by: हर्षा सिंहUpdated: |नवभारतटाइम्स.कॉम
चिलचिलाती, कड़कती या शरीर का पानी सूखा देने वाली 'धूप' की चपेट में हम सभी न चाहते हुए भी आ ही जाते हैं। ऐसे में महिलाएं हो या पुरुष दोनों को ही पसीना आना और टैनिंग की समस्या होती ही है। अब हम इंसान चाहे, कितना भी भेदभाव कर लें, धूप बराबरी से सभी की त्वचा को जलाकर खाक करने का काम करती है। अब आप सोच रहे होंगे कि जलाकर खाक कर देना, तो ज्यादा हो गया है। खैर, बात बस इतनी है कि धूप में बाहर हम सभी को जाना जाता है। ऐसे में पसीना निकलना और पूरी बॉडी पर टैनिंग की काली परत जमने की समस्या हम सभी को हो रही है। यही वजह है कि इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों ही समस्याओं से बचाव करने वाले एक बेहतरीन नुस्खे के बारे में बताएंगे।
फोटो साभार: Instagram @dr.priyanka.abhinav_7509

डॉक्टर प्रियंका ने साझा किया बेहतरीन नुस्खा

स्वेटिंग (पसीना आना) और टैनिंग को हटाने वाले इस एक जबरदस्त से नुस्खे को इंस्टाग्राम पर डॉक्टर और योग एक्सपर्ट प्रियंका त्रिवेदी ने साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि आप उनके बताए नुस्खे को आजमाते हैं, तो चेहरे पर आने वाले जरूरत से ज्यादा पसीने को कम किया जा सकता है।

साथ ही, टैंनिग को आने से रोका और रिमूव भी किया जा सकता है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

नुस्खे को बनाने में इस्तेमाल होंगी ये चीजें

  • नींबू का रस
  • 1 या 2 चम्मच टमाटर का रस
  • 1 या 2 चम्मच खीरे का रस
  • 1 या 2 चम्मच एलोवेरा जेल

(नोट: आप सामग्री की मात्रा को जरूरत के हिसाब से बढ़ा भी सकते हैं)

नुस्खा बनाने की विधि

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले टमाटर का रस लेना है। अब इसमें खीरे के रस, एलोवेरा जेल और नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिला लेना है। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। ध्यान रखें कि आप इस नुस्खे टैनिंग वाली सभी जगहों पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे ही नहीं बॉडी की टैनिंग भी हट सकती है

कितनी देर तक लगाएं

आपको इस लेप को चेहरे या टैनिंग वाली एरिया पर कम से कम आधा घंटा लगाकर रखना है। आप चाहें, तो इसे 2 घंटे तक भी लगाकर रख सकते हैं, लेकिन आधे घंटे कम न करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे और बॉडी को साफ कर लें।

यहां ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि आपको इसे जरूरत से ज्यादा मात्रा में नहीं बनाना है। आप इस नुस्खे को रोजाना ताजा बनाकर चेहरे और बॉडी पर लगा सकते हैं। इससे स्किन की कई अन्य समस्याओं से भी बचाव किया जा सकता है।

चेहरे का पसीना और टैनिंग हटाने के लिए उपाय

बच्चे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

जी हां, डॉक्टर प्रियंका ने अपनी वीडियो में कहा है कि टैनिंग हटाने वाले और पसीना रिमूव करने वाले इस नुस्खे को महिलाएं और पुरुष ही नहीं बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही, इस नुस्खे को इस्तेमाल करने का बेहतरीन समय शाम का होता है, लेकिन आप अपने समय के हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

हर्षा सिंह

लेखक के बारे मेंहर्षा सिंहहर्षा सिंह नवभारत टाइम्स में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर कार्यरत हैं। इन्हें डिजिटल मीडिया में 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। हर्षा को ब्यूटी और हेल्थ से संबंधित विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। चाहे खूबसूरती निखारने के घरेलू नुस्खे हों, या फिर डॉक्टर के बताए स्किन से जुड़े उपाय, किसी भी तरह के टॉपिक को रीडर तक आसान और आकर्षक भाषा में पहुंचाना, हर्षा बखूबी जानती हैं। बतौर लेखक इन्होंने एंटरटेनमेंट, फैशन और एजुकेशन जैसी बीट्स पर भी काम करते हुए अपना योगदान दिया है। हॉबीज की बात करें, तो खाली समय में हर्षा को संगीत सुनना और किताबें पढ़ना पसंद है।... और पढ़ें

लेटेस्ट कमेंट
कमेंट पोस्ट करें
ऐप
OSZAR »