Reuters X Account Block: भारत में सोशल मीडिया कंपनियों और सरकार के बीच संबंधों को लेकर बहस चल रही है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियों को भारतीय कानूनों का पालन करना चाहिए। इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का 'एक्स' हैंडल भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। जानिए पूरा मामला।
रॉयटर्स इंडिया का एक्स पेज ब्लॉक क्यों हुआ
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का 'एक्स' हैंडल भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अनुसार, यह कार्रवाई कानूनी मांग के जवाब में की गई है। हालांकि, सरकारी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कोई नई कानूनी मांग नहीं की। हमारी ओर से कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। उन्होंने 'एक्स' से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। फिलहाल रॉयटर्स का मुख्य हैंडल भारत में अब नहीं दिख रहा है। वहां लिखा आ रहा है कि यह कार्रवाई 'कानूनी मांग के जवाब में' की गई है।
रॉयटर्स का 'एक्स' अकाउंट ब्लॉक
'एक्स' के मालिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हैं। पहले एक्स को ट्विटर के नाम से जाना जाता था। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रॉयटर्स के X अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की गई थी। इसके साथ ही कई अन्य अकाउंट्स को भी ब्लॉक करने की मांग की गई थी। इस वजह से भारत में कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को एक्सेस नहीं किया जा सका। हालांकि, रॉयटर्स का हैंडल तब भी दिखाई दे रहा था।
रॉयटर्स के दूसरे पेज एक्सेस हैं
अब ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया कंपनी ने पहले की मांग पर कार्रवाई की है। इसलिए एजेंसी के हैंडल को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। रॉयटर्स टेक न्यूज, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना जैसे संबंधित हैंडल अभी भी एक्सेस किए जा सकते हैं। लेकिन इंटरनेशनल समाचार एजेंसी का आधिकारिक X अकाउंट और रॉयटर्स वर्ल्ड हैंडल अब भारत में नहीं देखे जा सकते हैं।
ये आ रहा मैसेज
इस समय जो यूजर्स रॉयटर्स के मुख्य अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे, उन्हें एक मैसेज दिखाई दे रहा है। इस मैसेज में लिखा है: 'Accout withheld. @Reuters has been withheld in IN (India) in response to a legal demand.' इसका मतलब है, 'अकाउंट रोका गया है। @Reuters को भारत (IN) में कानूनी मांग के चलते रोका गया है।'
'एक्स' ने इस एक्शन पर क्या कहा
सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' के हेल्प सेंटर पेज पर इस तरह के मैसेज के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक, कंपनी को किसी वैध कानूनी मांग के जवाब में पूरे अकाउंट या पोस्ट को ब्लॉक करना पड़ा। यह कानूनी मांग कोर्ट का आदेश या स्थानीय कानून हो सकता है। हालांकि, सरकार के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने रॉयटर्स के X अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कोई नई मांग नहीं की है। उन्होंने X से इस बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा है कि रॉयटर्स के अकाउंट को क्यों ब्लॉक किया गया।
सरकार ने 'एक्स' से पूछा क्यों की ये कार्रवाई
सरकार यह जानना चाहती है कि X ने किस कानूनी मांग के आधार पर यह कार्रवाई की है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भारत में सोशल मीडिया कंपनियों और सरकार के बीच संबंधों को लेकर बहस चल रही है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियों को भारतीय कानूनों का पालन करना चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया कंपनियों का कहना है कि उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए।
लेखक के बारे मेंरुचिर शुक्लारुचिर शुक्ला फरवरी 2020 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। पहले न्यूज एजेंसी, फिर टीवी जर्नलिज्म के बाद डिजिटल मीडिया में कदम रखा। करीब 10 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। पॉलिटिक्स, क्राइम, पॉजिटिव हर तरह की खबरों में खास रूचि है। सीखने-समझने का क्रम लगातार जारी है।... और पढ़ें
Indiaकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर