Shefali Jariwala Death: टीवी औऱ फिल्म इंडस्ट्री को एक बार और जोर का धक्का लगा है। 'कांटा लगा' गाने को लेकर मशहूर शेफाली जरीवाला की देर रात मौत की खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि ये खबर सच है। शेफाली ने हाल ही में जो पोस्ट किए थे उसमें जिंदगी जीने की बात कही थी।
शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट
फिल्म और टीवी जगत से एक दिल दहलाने वाली खबर 28 जून की देर रात सामने आई है। 'कांटा लगा' गाने को लेकर मशहूर शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस का यूं चले जाना हर किसी को सदमा दे रहा है। इस दुखद खबर के साथ ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। शेफाली ने मौत से पहले कुछ ग्लैमरस तस्वीरों के अलावा हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था जिसपर लिखा था- वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का।
एक्ट्रेस ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जो लाइन उन्होंने लाइफ को लेकर यहां लिखी है, वो कुछ ही समय में खत्म होनेवाली है। हाल ही में शेफाली ने अपना मेकअप का वीडियो शेयर किया था जिसपर लिखा था- वक्त आ गया है हमारी जिंदगी को जीने का, जैसे सब कुछ हमारे फेवर में हो।' इसी के साथ वो कुछ सीक्रेट बताने की भी बातें करती हैं। इसी के साथ इस वीडियो में शेफाली एक बार फिर से 'कांटा लगा' जैसे लुक में ही सामने आती हैं।
तीन दिन पहले शेफाली ने शेयर की थी अपनी ये तस्वीरें
वहीं ठीक तीन दिन पहले शेफाली ने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो अलग-अलग पोज़ मारती दिख रही थीं। शेफाली के इस पोस्ट पर लोग अब टूट पड़े हैं। यूजर्स इस पोस्ट पर लगातार कॉ़मेंट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं- ओह माय गॉड, क्या ये सच है? कई लोग लगातार यही कह रहे हैं- मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वो अब नहीं रहीं। एक और ने कहा- यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, हम शॉक्ड हैं।
खबर है कि शेफाली को दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली जरीवाला को अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शेफाली की मौत आईसीयू में पहुंचने से पहले हो चुकी थी। उस समय उनके साथ उनके हसबैंड और एक्टर पराग त्यागी और तीन अन्य लोग थे।
लेखक के बारे मेंअर्चना सिंहखबरों की अपनी चमक होती है और चमकती हुई दुनिया की भी खबरें होती हैं। चकाचौंध दुनिया की अपनी मुश्किलें हैं, वहां की वर्जनाएं भी अपनी हैं, वहां के चमकती महफिल के कई कोने अंधेरे से भरे हैं, जाहिर है चमचमाती और आकर्षित करती दुनिया के बीच से खबरें निकालना आसान नहीं होता, लेकिन 2008 से ऐसे कई अंधेरे और कई रोशनियों के तार पकड़ती रही हूं। नवभारत टाइम्स अखबार से होते हुए न्यूज 18 ऑनलाइन से गुजरकर टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड तक पहुंचने के बावजूद 'पेज 3' और सितारों की दुनिया से लगाव कम नहीं हुआ। अपने काम को लेकर पागलपन, जुनून और ऐटिट्यूड रखना इसी दुनिया ने सिखलाया।... और पढ़ें
Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर