'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' फर्स्‍ट रिव्‍यू: बेजोड़ एक्‍शन, दमदार VFX, विजुअल ट्रीट है स्‍कारलेट जोहानसन की फिल्‍म

Edited byस्वपनल सोनल|नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' शुक्रवार, 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। स्‍कारलेट जोहानसन स्‍टारर फिल्‍म के फर्स्‍ट रिव्‍यूज आ गए हैं, इसमें इसे बेहतरीन बताया गया है। हालांकि, रॉटन टोमाटोज पर रेटिंग कम है।

Jurassic-World-Rebirth-Firs
जुरास‍िक वर्ल्‍ड रीबर्थ फर्स्‍ट र‍िव्‍यू
'जुरासिक पार्क' फ्रैंचाइज की 7वीं और 'जुरासिक वर्ल्‍ड' सीरीज की चौथी फिल्‍म 'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' इसी शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है। स्‍कारलेट जोहानसन और जोनाथन बेली स्‍टारर इस फिल्‍म के फर्स्‍ट रिव्‍यूज आ गए हैं, और इनमें इसे खतरनाक और बेहतरीन बताया जा रहा है। फिल्‍म के एक्‍शन सीक्‍वेंस और VFX की तारीफ हो रही है। प्रीमियर शोज देखने वालों का कहना है कि यह फिल्‍म स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग के ग्रैंड अंदाज की याद‍ दिलाता है।

'गॉडज‍िला' फेम गैरेथ एडवर्ड्स ने 'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' को डायरेक्‍ट किया है। डेविड कोएप ने इसकी कहानी लिखी है, जिन्होंने 1993 की पहली 'जुरासिक पार्क' फिल्‍म भी लिखी थी। जॉन मैथिसन की सिनेमैटोग्राफी को खूब पसंद किया जा रहा है। समीक्षकों का कहना है कि पानी के नीचे और ऊपर दोनों ही ओर डायनासोर की दुन‍िया और CJI का बेहतरीन प्रयोग इसे एक विजुअल ट्रीट बनाता है।

'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' के 5 साल बाद की है कहानी

यह फिल्‍म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' के पांच साल बाद की कहानी कहती है। यह एक ऐसी दुनिया की खोज करती है जहां जलवायु परिवर्तन के कारण डायनासोर भूमध्य रेखा की ओर बढ़ रहे हैं और अब वे कम आकर्षक हैं। कहानी तब शुरू होती है जब एक दवा कंपनी तीन प्रागैतिहासिक दिग्गज - मोसासॉरस, क्वेटजालकोटलस और टाइटेनोसॉरस से DNA निकालने की कोशिश करती है। ये कंपनी इससे दिल की बीमारी का इलाज ढूढ़ रही है। लेकिन समस्या ये है कि इसके लिए उन्हें इन भारी-भरकम और खतरनाक जीवों को जिंदा पकड़ना होगा।


'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' कास्‍ट: किसका क्‍या है रोल

स्कारलेट जोहानसन और महरशला अली ने फिल्‍म में डायनासोर्स को पकड़ने और DNA निकालने वाले एक्‍सपर्ट्स का किरदार निभाया है। फिल्‍म के फर्स्‍ट रिव्‍यूज में उनकी केमिस्ट्री को 'आकर्षक' बताया गया है। जोनाथन बेली एक जीवाश्म विज्ञानी बने हैं, जिन्हें इन प्रजातियों की पहचान और प्रबंधन में मदद करनी है। रूपर्ट फ्रेंड ने फिल्‍म में एक कॉर्पोरेट विलेन का रोल प्‍ले किया है।

VFX है 'फर्स्‍ट रेट', स्‍पीलबर्ग की तरह हर बारीकी का रखा है खयाल

'हॉलीवुड रिपोर्टर' ने 'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' के विजुअल इफेक्ट्स को 'फर्स्ट-रेट' कहा है। खास तौर पर एक भयानक नए शिकारी, डी. रेक्स से जुड़े क्लाइमेक्टिक सीन्‍स के दौरान। 'आउटलेट' ने अपने रिव्‍यू में लिखा है कि गैरेथ एडवर्ड्स निश्‍च‍ित तौर पर स्‍टीवन स्पीलबर्ग के फैन हैं, जिस तरह उन्‍होंने ओपन वॉटर वाले सीन फिल्‍माए हैं, हर बारीकी का खयाल रखा है, वह तारीफ के काबिल है।


'यह जुरासिक पार्क फ्रैंचाइज के लिए नए युग की शुरुआत'

इसी तरह ComicBookMovie ने लिखा है, 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने फ्रैंचाइजी के लिए एक नया युग शुरू किया है। यह तनाव, डर और तमाशे को तरजीह देता है। यह एक एड्रेनालाईन-ईंधन वाली मास फिल्म है, जिसे पता है कि उसे क्‍या करना है। यह फिल्‍म पर्दे पर वही करती है, जिसका इसने वादा किया है।'

इधर, रॉटन टोमाटोज पर सिर्फ 58% रेटिंग

हालांकि, दिलचस्‍प है कि समीक्षकों की तारीफ के बीच, 'रॉटन टोमाटोज' पर 73 रिव्‍यूज के आधार पर फिल्म को सिर्फ 58% 'रॉटन' स्कोर मिला है। वैसे, फिर भी यह 2022 के 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' (29%) और 'फॉलन किंगडम' (47%) से काफी बेहतर और आगे है। 'जुरासिक वर्ल्‍ड रीबर्थ' 2 घंटे 14 मिनट लंबी है।
स्वपनल सोनल

लेखक के बारे मेंस्वपनल सोनलस्‍वपनल सोनल के लिए पत्रकारिता पेशा है और सिनेमा प्‍यार। नई दिल्‍ली स्‍थ‍ित भारतीय जनसंचार संस्‍थान (IIMC) से पत्रकारिता का ककहरा सीख, वह बीते 13 साल से मुख्‍यधारा की अलग-अलग विधाओं में खबरों से दिल लगा रहे हैं। नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में वह एंटरटेनमेंट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। राजनीति और टेक्‍नोलॉजी में भी उनकी खास रुच‍ि है। स्‍वपनल, पूर्व में 'आजतक', 'दैनिक जागरण' और 'राजस्‍थान पत्र‍िका' की संपादकीय टीम का भी हिस्‍सा रह चुके हैं।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »