IBPS Exam Calendar 2025: आईबीपीएस पीओ, क्लर्क परीक्षा कब होगी? बदल गई सबकी डेट, देखें नया कैलेंडर

Authored byवर्षा यादव |नवभारतटाइम्स.कॉम
Subscribe

IBPS PO Exam 2025: आईबीपीएस ने पुराने कैलेंडर में बदलाव करते हुए नया रिवाइज्ड कैलेंडर 2025-26 जारी किया है। आईबीपीएस पीओ, क्लर्क, आरआरबी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इस कैलेंडर से अपनी तैयारी करें।

ibps exam 2025
upcoming banking exam 2025
IBPS Revised Exam Calendar 2025: बैंकिंग सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट आया है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 2025-26 के लिए अपना नया रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है। यह कैंलेडर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है। जिसमें से आप आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स और मेंस की डेट देख सकते हैं। साथ ही इसी शेड्यूल के मुताबिक अपनी तैयारी को रूपरेखा दे सकते हैं।

IBPS PO, Clerk Exam 2025: कब होगा?

आईबीपीएस पीओ, क्लर्क, एमटी, आरआरबी की जो एग्जाम डेट्स पहले थी, वो भी अब बदलकर नए कैलेंडर के मुताबिक हो गई हैं। IBPS रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार पीओ के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त को लिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी।वहीं क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 नवंबर को आयोजित होगी। इसका में भी नवंबर में होगा। इसी तरह अन्य एग्जाम डेट्स भी देख लें..
भर्ती प्रक्रिया पद प्रारंभिक परीक्षा मुख्य/एकल परीक्षा
CRP PO/MT-XV प्रोबेशनरी ऑफिसर / एमटी (Probationary Officers / MT) 17, 23, 24 अगस्त 2025 12 अक्टूबर 2025
CRP SPL-XV स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officers) 30 अगस्त 2025 9 नवंबर 2025
CRP CSA-XV कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (Customer Service Associates) 4, 5, 11 नवंबर 2025 29 नवंबर 2025
CRP RRBs-XIV ऑफिसर स्केल I (Officer Scale I) 22, 23 नवंबर 2025 28 दिसंबर 2025
CRP RRBs-XIV ऑफिसर स्केल II & III (Officer Scale II & III) लागू नहीं (Not Applicable) 28 दिसंबर 2025 (सिंगल लेवल)
CRP RRBs-XIV ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) (Office Assistants (Multipurpose)) 6, 7, 13, 14 दिसंबर 2025 1 फरवरी 2026
Rojgar Mela 2025 UP Dates: 2 जुलाई तक यूपी में लगेंगे 7 रोजगार मेले, नौकरी चाहिए तो देख लें सबकी डेट
IBPS CRP आवेदन 2025 के लिए कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स भी कैलेंडर भी दी गई हैं। सभी IBPS CRP परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड में होगा। उम्मीदवारों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन करना होगा आवेदन के दौरान, आवेदकों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा को निर्धारित फाइल साइज और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। इसके अलावा फॉर्म भरते हुए पहचान सत्यापन प्रक्रिया के भाग के रूप में वेबकैम या मोबाइल फोन के माध्यम से ली गई एक लाइव फोटो भी अपलोड करनी होगी।
Bank Jobs 2025: सेंट्रल बैंक में निकली बंपर भर्ती, 4500 वैकेंसी, यहां झटपट भर दें फॉर्म

आईबीपीएस का यह कैलेंडर टेंटेटिव है और इसमें बदलाव हो सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से जांच करते रहें। इसके अलावा आप जून की टॉप 10 जॉब लिस्ट देखकर नई भर्तियों के फॉर्म भी भर सकते हैं।
वर्षा यादव

लेखक के बारे मेंवर्षा यादव वर्षा यादव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2022 में पंजाब केसरी समूह के नवोदयटाइम्स.कॉम से की। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ और जॉब सेक्शन पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद वह 2024 में नवभारत टाइम्स से जुड़ीं। वर्तमान में वह शिक्षा, रोजगार और करियर से संबंधित खबरें लिखती हैं। उन्हें पढ़ने, लिखने और घूमने का शौक है।... और पढ़ें

कन्वर्सेशन शुरू करें

रेकमेंडेड खबरें

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
OSZAR »