ऐप

अब भारत में डिजाइन की गई गाड़ियों का दुनिया मानेगी लोहा! ऑटोमोबाइल डिजाइन की दिशा में INDEA की नई पहल

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है और यहां अब गाड़ियों के डिजाइन पर फोकस बढ़ाने की पूरी कोशिश हो रही है। ऐसे में हरियाणा के झज्जर में इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन ऑफ ऑटोमोबाइल्स (INDEA) की आधारशिला रखी गई है। एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर के साथ मिलकर संस्थान का उद्देश्य ऑटोमोबाइल डिजाइनरों की नई पीढ़ी को तैयार करना है।

फॉलो करें
Authored by: ओम प्रकाश धीरज Updated: |नवभारतटाइम्स.कॉम
INDEA Foundation Stone at XLRI Delhi NCR : भारत के पहला ऑटोमोबाइल डिजाइन और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट इंडियन स्कूल फॉर डिजाइन ऑफ ऑटोमोबाइल्स (INDEA) की हरियाणा के झज्जर में आधारशिला रखी गई है। XLRI दिल्ली-एनसीआर में हुए इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला का अनावरण किया और इस नई पहल को समर्थन दिया। INDEA का लक्ष्य देश में ऑटोमोबाइल डिजाइन की शिक्षा को बेहतर बनाना है। यह संस्थान ऑटोमोबाइल डिजाइनरों की नई पीढ़ी को तैयार करेगा।

ऑटोमोबाइल डिजाइन एजुकेशन पर जोर

INDEA को XLRI के सेंटर फॉर ऑटोमोबाइल डिजाइन एंड मैनेजमेंट (XADM) के अंतर्गत बनाया गया है। इसका मकसद देश में ऑटोमोबाइल डिजाइन एजुकेशन सिस्टम को बदलना है। विक चट्टोपाध्याय INDEA के संस्थापक और XADM के अध्यक्ष हैं? उनके नेतृत्व में यह संस्थान ऑटोमोबाइल डिजाइनरों और विचारकों की नई पीढ़ी को तैयार करेगा। ये डिजाइनर दुनिया के मानकों और भारत की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम ने दिखाया कि भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिजाइन कितना जरूरी है। यह संस्थान भारत के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। वे यहां ऑटोमोबाइल डिजाइन और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं। इससे उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी।

डिजाइन स्टूडियो का नाम ‘परम’

झज्जर में एक्सएलआरआई कैंपस में इंडिया डिजाइन स्टूडियो आधारशिला का नाम ‘परम’ रखा गया है। परम एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब है सबसे ऊंचा, सबसे बड़ा या आखिरी। यह संस्थान नई खोजों और बेहतर काम का केंद्र बनेगा? भारत के मशहूर इंस्टॉलेशन कलाकार और डिजाइनर विभोर सोगानी ने इसे डिजाइन किया है। यह सिर्फ एक आधारशिला नहीं है, बल्कि एक ऐसा भविष्य है, जहां अच्छी सुविधाएं ऑटोमोबाइल डिजाइन में विचारकों और लीडरों को आगे बढ़ाएंगी।


नितिन गडकरी ने कहीं खास बातें

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर आर्थिक विकास, रोजगार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए बहुत जरूरी है। जैसे-जैसे हम प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा उद्योग लागत से चलने वाला होने से गुणवत्ता-आधारित, स्मार्ट डिजाइन, सुरक्षा और टिकाऊ तरीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। गडकरी को उम्मीद है कि INDEA के युवा देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। वे नए आइडिया लाएंगे और देश को मजबूत बनाएंगे। वहीं, अविक चट्टोपाध्याय ने कहा कि INDEA सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं है, यह भारत की डिजाइन क्षमताओं को बढ़ाने का एक आंदोलन है। सरकार के समर्थन से यह संस्थान भारत को दुनिया में डिजाइन का हब बनाने में मदद करेगा।
ओम प्रकाश धीरज

लेखक के बारे मेंओम प्रकाश धीरज ओम प्रकाश धीरज नवभारत टाइम्स में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाइल, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, सोशल, पॉलिटिक्स और इंटरनैशनल अफेयर्स जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। फ्री टाइम में फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग के साथ ही नेचर एक्सप्लोर करना पसंद है, इसलिए जब भी काम से ब्रेक मिलता है तो वह नए जगहों की तलाश और नए लोगों के मिलने के लिए दिल्ली से निकल कभी पहाड़ तो कभी मैदानी इलाकों में निकल जाते हैं। इसके अलावा थिएटर, पोएट्री और देश-दुनिया के साहित्य में गहरी रुचि है।... और पढ़ें

लेटेस्ट कमेंट
कमेंट पोस्ट करें
ऐप
OSZAR »